VIDEO: अक्षय कुमार ने परेश रावल संग कुछ यूं सेलिब्रेट किया मकर संक्रांति, फैंस बोले- बाबूराव और राजू…

अक्षय कुमार सभी त्योहारों को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. अब एक्टर ने भूत बांग्ला के सेट पर मकर संक्राति सेलिब्रेट की. उन्होंने परेश रावल संग पतंग उड़ाई.

By Ashish Lata | January 14, 2025 2:54 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित भूत बांग्ला में नजर आने वाले हैं. अभिनेता फिलहाल जयपुर में हॉरर कॉमेडी की शूटिंग कर रहे हैं. अब मकर संक्रांति 2025 के अवसर पर अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया, इसमें वह परेश रावल के साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. क्लिप के बैकग्राउंड में खूबसूरत पहाड़ दिख रहे हैं. वहीं स्टार्स किसी पैलेस के छत पर खड़े हैं. अक्षय ने वीडियो में ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहन रखा है. वहीं परेश भूरे रंग की जैकेट के साथ सफेद कुर्ता पायजामा में बेहतरीन लग रहे हैं. अक्षय ने वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त @pareshrawalofficial के साथ #BhoothBangla के सेट पर मकर संक्रांति सेलिब्रेट किया. यहां हंसी-मजाक, अच्छी तरंगें और पतंगों की तरह ऊंची उड़ान है! मैं आनंदमय पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं.” भूत बांग्ला के कलाकारों में अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, असरानी और राजपाल यादव शामिल हैं. फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने किया है. यह फारा शेख और वेदांत विकास बाली की ओर से सह-निर्मित है. प्रियदर्शन निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Sky Force: अक्षय कुमार की ‘स्काई फाॅर्स’ पर फूटा सिंगर मनोज मुंतशिर का गुस्सा, दे डाली लीगल एक्शन लेने की धमकी

यह भी पढ़ें- Bhooth Bangla: अक्षय कुमार की फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, फैंस बोले- हॉरर कॉमेडी ब्लॉकबस्टर…

Next Article

Exit mobile version