VIDEO: अकाय और वामिका संग प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, पूछा यह सवाल

VIDEO: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कपल को प्रेमानंद महाराज जी से बात करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस भक्ति को लेकर बात कर रही हैं.

By Ashish Lata | January 10, 2025 3:10 PM

VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपने दोनों बच्चों अकाय और वामिका संग प्रेमानंद महाराज जी के शरण में पहुंचे और उनसे भक्ति को लेकर बातचीत की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कपल हाथ जोड़कर महाराज का अभिवादन कर रहे हैं. बातचीत के दौरान, अनुष्का ने बताया कि वह उनकी आध्यात्मिक सभाओं को सुनती है. एक्ट्रेस ने कहा, “पिछली बार जब हम आये थे तो मन में कुछ सवाल थे, मुझे लगा पूछूंगी, लेकिन यहां बैठे और लोगों ने कुछ ना कुछ वैसा ही सवाल कर लिया. जब अभी आपके पास आने की हम बात कर रहे थे, तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी. इसपर महाराज जी ने कहा कि बस भक्त ही करनी होती है. यह एक मात्र सच्चा रास्ता है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा. 2017 में, वे शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे वामिका का स्वागत किया. साल 2024 में वह एक बेबी बॉय के माता-पिता बने हैं.

Next Article

Exit mobile version