Liger: अनन्या पांडे-विजय देवरकोंडा ने मुंबई लोकल में किया सफर, खाली ट्रेन देख फैंस ने किए मजेदार कमेंट

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने मुंबई लोकल ट्रेन की सवारी की. इस दौरान खाली ट्रेन में दोनों के खड़े रहने पर यूजर्स ने उनके खूब मजे लिए. ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 12:24 PM

Liger: अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा इन दिनों खबरों में छाए हुए है. अनन्या और विजय करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आए. तो दूसरी तरफ उनकी मूवी लाइगर का दूसरा गाना वाट लगा देंगे आज रिलीज हो गई. दोनों फिल्म के प्रमोशन में जमकर लगे हुए है. इस बीच मुंबई में एक लोकल ट्रेन में सवार होकर दोनों लाइगर के प्रमोशन के लिए एक लोकेशन पर पहुंचे. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

मुंबई लोकल ट्रेन में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने मुंबई लोकल ट्रेन की सवारी का आनंद लिया. इस दौरान उनका वीडियो सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. एक्ट्रेस येलो क्रॉप टॉप और जींस में काफी क्यूट लग रही है. विजय ने ब्लैक टी शर्ट औऱ डेनिम जींस पहना है.


यूजर्स के कमेंट

वीडियो में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा खड़े होकर बातें करते दिख रहे है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो लोकल ट्रेन की सवारी में काफी एंजॉय कर रहे है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, खाली ट्रेन में खड़े है बताओ. एक अन्य यूजर ने लिखा, कौन सी ट्रेन वर्किंग डे पर इतनी खाली रहती है. एक और यूजर ने लिखा, ये हीरो कितना मासूम है, बिल्कुल शो ऑफ नहीं करता.

Also Read: Koffee With Karan 7: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर अनन्या पांडे का था क्रश, एक्ट्रेस ने कही ये बात
विजय देवरकोंडा का ये अंदाज

वहीं, अनन्या पांडे ने भी कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें उनकी गोद में विजय देवरकोंडा सोये हुए दिख रहे है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, लाइगर प्रमोशन ट्रैक पर है. पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.


कॉफी विद करण

अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कई सारे खुलाए किए. अनन्या ने बताया कि बचपन में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर उनका क्रश था. बता दें कि सुहाना खान की अनन्या बीएफएफ है और दोनों साथ में अक्सर पार्टी करते दिख जाती है.

Next Article

Exit mobile version