Vikrant Massey Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं विक्रांत मैसी, एक फिल्म करने के लिए लेते हैं कितने करोड़?
Vikrant Massey Net Worth: विक्रांत मैसी ने अचानक से अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. ये जानते ही फैंस काफी भावुक हो गए और उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच आपको उनकी नटे वर्थ के बारे में बताते हैं.
Vikrant Massey Net Worth: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए है और इसने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 28.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बीच एक्टर ने अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर चौंकाने वाली घोषणा की. उन्होंने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया. उनकी घोषणा के बीच एक्टर के नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
विक्रांत मैसी का नेट वर्थ
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की नेट वर्थ 20-26 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई टीवी, फिल्में और वेब सीरीज से आती है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं. कथित तौर पर एक्टर हर फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इस रिपोर्ट की मानें तो एक्टर के पास वोल्वो एस90, 8.4 लाख रुपये मूल्य की मारुति सुजुकी डिजायर और डुकाटी मॉन्स्टर कार है, जिसकी कीमत 12 लाख से ज्यादा है.
विक्रांत मैसी की पर्सनल लाइफ
विक्रांत मैसी ने शीतल ठाकुर से शादी की है और कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम वरदान है. एक्टर की फैमिली की बात करें तो उनकी मां सिख है और पिता ईसाई. जबकि उनके भाई इस्लाम धर्म को फॉलो करते हैं.
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्में
विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म जीरो से रीस्टार्ट, जो 12वीं फेल की प्रीक्वल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 13 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.