Viral Video: सनम तेरी कसम देखने के बाद फूट-फूटकर रोने लगा ये शख्स, जमीन पर पटकने लगा हाथ-पैर

Sanam Teri Kasam Re-Release: फिल्म सनम तेरी कसम को एक बार फिर से मेकर्स ने रि-रिलीज किया है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक लड़का बहुत रोता दिख रहा है.

By Divya Keshri | February 11, 2025 1:05 PM

Sanam Teri Kasam Re-Release: फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी 2025 को मेकर्स ने फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म जब साल 2016 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, तब ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी. हालांकि फिर से रिलीज होने पर मूवी को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक थिएटर का वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में एक फैन काफी इमोशनल दिखता है. वह जमीन पर बैठकर रोने लगता है और अपना हाथ पटकने लगता है. जैसे ही फिल्म का पोस्ट-क्रेडिट सीन आता है वह फ्लोर पर बैठकर रोने लगता है. कुछ लोग उसके आस-पास नजर आ रहे हैं. एक शख्स उस रोते हुए लड़के को संभालने की कोशिश करता है. इस वीडियो को हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा था, उम्मीद है कि वह ठीक होंगे. गौरतलब है कि कि फिल्म ने बीते कुछ सालों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्म ने चार दिन में 18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Collection Day 4: नहीं किसी में दम, चौथे दिन भी सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, जानें टोटल कलेक्शन

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया

Next Article

Exit mobile version