Viral Video: परफेक्ट बहू हैं कैटरीना कैफ, यकीन ना हो तो ये वीडियो देख लें, यूजर्स बोले- अपनी सास का कितना ख्याल…

कैटरीना कैफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपनी सास-ससुर और देवर सनी कौशल के साथ नजर आ रही है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे हैं.

By Divya Keshri | January 9, 2025 12:04 PM
an image

Viral Video: कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्मों से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कैट अपनी सास वीणा कौशल और ससुर शाम कौशल के साथ नजर आ रही है. उनके साथ उनके देवर और एक्टर सनी कौशल भी दिख रहे हैं. एक्ट्रेस न ब्लैक आउटफिट पहना है और उसमे वह काफी गॉर्जियस लग रही है. वीडियो में कैट अपनी सास का बहुत अच्छे से ख्याल रखती दिख रही है. कौशल फैमिली पैपराजी के सामन साथ में पोज भी देते हैं. उसके बाद कैट अपनी सास को हग करती है और वह चली जाती है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कैटरीना परफेक्ट बहू है. एक यूजर ने लिखा, अपनी सास का कितना ख्याल रखती है कैटरीना. एक यूजर ने लिखा, संस्कारी बहू की सच्ची परिभाषा आधुनिकता के साथ. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. दूसरी तरफ विक्की कौशल इन दिनों ऐतिहासिक ड्रामा छावा की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Jee Le Zaraa: जोया अख्तर ने इस रोड ट्रिप फिल्म पर दी बड़ी अपडेट, 4 साल डिले पर किया खुलासा

यह भी पढ़ें- दो एक्ट्रेस को डेट करने पर ये क्या बोल गए रणबीर कपूर, कहा- मुझे धोखेबाज और कैसानोवा का लेबल…

Exit mobile version