22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या राय के Cannes लुक का विवेक अग्निहोत्री ने उड़ाया मजाक! ट्रोल होने पर दी सफाई, बोले- मेरे कमेंट का…

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. विवेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तसवीर शेयर कर ट्विटर पर कुछ लिखा है. ट्वीट वायरल होते ही फिल्ममेकर ने एक और ट्वीट कर बड़ी बात कह दी है.

कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) में इस साल भारत से कुछ मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. रेड कार्पेट पर सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, सपना चौधरी, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर ने अपना जादू चलाया. इसमें हर बार की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) ने अपना जादू बिखेरा. ऐश्वर्या सिल्वर कलर के गाउन में नजर आई. हालांकि कुछ लोगों को उनका ये लुक पसन्द नहीं आया तो कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की. इस बीच फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल होने लगा.

विवेक अग्निहोत्री ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर किया ट्वीट!

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. विवेक ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तसवीर शेयर कर ट्विटर पर कुछ लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, क्या आप लोगों ने ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ नामक शब्द के बारे में सुना है. वे ज्यादातर लड़कियां हैं (इस मामले में एक उपयुक्त पुरुष). आप उन्हें अब भारत में भी लगभग हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं. हम इतने असहज फैशन के लिए इतने मूर्ख और अप्रेसिव क्यों बनते जा रहे हैं?”

फिल्म निर्माता ने दी सफाई

विवेक अग्निहोत्री का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर ऐश्वर्या राय के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे है. एक फैन ने लिखा, आप ईर्ष्या क्यों कर रहे हो. कान्स ने आपको आमंत्रित नहीं किया. एक अन्य यूजर ने लिखा, पर्सनल च्वाइस. आपका कोई भी जजमेंटल बिजनेस नहीं है. हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने अगले ट्वीट में लिखा, मेरे कमेंट का ARB से कोई लेना-देना नहीं है. यह केवल ‘कॉस्टयूम स्लेवरी’ की अजीब अवधारणा के बारे में है. और एआरबी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. वह सिर्फ एक मॉडल/फैशन एंबेसडर हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने कान्स से अपनी कई सारी तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें