विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘दहाड़’ का उड़ाया मजाक, बोले- एक पुलिस वाला बनने के लिए…

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. वो लिखते है, बॉलीवुड अभिनेताओं को लगता है कि हुकुम… म्हारो… थारो… कहकर वे राजस्थानी पात्र बन सकते हैं. बाकी डायलॉग्स वे अपने पंजाबी, बंबइया, तमिल, कन्नड़ लहजे में बोल सकते हैं.

By Divya Keshri | May 19, 2023 9:03 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, सोहम शाह, गुलशन देवैया और विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘दहाड़‘ कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज के जरिए ओटीटी की दुनिया में सोनाक्षी ने कदम रखा. सीरीज में एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही है. जहां एक तरफ हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो दूसरी तरफ फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने वेब सीरीज ‘दहाड़’ पर तंज कसा है. चलिए आपको बताते है उन्होंने क्या कहा.

विवेक अग्निहोत्री ने ‘दहाड़’ पर कसा तंज

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने मन की बात कहने से पीछे नहीं हटते. उन्होंने अपने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. वो लिखते है, 1.बॉलीवुड अभिनेताओं को लगता है कि हुकुम… म्हारो… थारो… कहकर वे राजस्थानी पात्र बन सकते हैं. बाकी डायलॉग्स वे अपने पंजाबी, बंबइया, तमिल, कन्नड़ लहजे में बोल सकते हैं. 2. एक पुलिस वाला बनने के लिए आपको बस टाइट फिटिंग खाकी कपड़े पहनने की जरूरत है. ढेर सारे मेकअप के साथ.


राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में…

विवेक अग्निहोत्री तीसरे प्वाइंट में लिखते है, उन्हें लगता है कि नीरस और उबाऊ अभिनय करके, इतनी धीमी गति से संवाद बोलना कि कोई समझ न सके, अच्छा, मस्त अभिनय है. 4. अगर आप अल्ट्रा मॉडर्न दिखने वाले, गोरे और प्यारे, शहरी अभिनेताओं को कुछ राजस्थानी शब्द बोलते हैं और बेवजह गाली देते हैं, तो दर्शक इतने मूर्ख हैं कि उन्हें विश्वास हो जाएगा कि ये अभिनेता वास्तव में राजस्थानी हैं. 5. राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी में, आप मेकअप की इतनी परतें नहीं उठा सकते.

Also Read: Sunny Deol: मिलिए सनी देओल की पत्नी पूजा देओल से, इस वजह से Gadar 2 एक्टर ने दुनिया से छिपाई थी अपनी शादी

दर्शक बेवकूफ नहीं है…

आगे विवेक अग्निहोत्री छठे प्वाइंट में लिखते है, कृपया अपनी पश्चिमी फिल्मों की प्रेरणाओं को राजस्थान में फिट करना बंद करें. आखिरी प्वाइंट में वो लिखते है, दर्शक बेवकूफ नहीं है. आप है. अब इसे आप लाख बार दोहराएं. बता दें कि दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा के किरदार का नाम अंजलि है, जो एक पुलिस ऑफिसर है. सोनाक्षी जयपुर के पास एक छोटे से शहर में हत्याओं की एक कड़ी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: Adipurush के लिए प्रभास ने वसूली इतनी तगड़ी फीस, रकम सुन चकरा जाएगा आपका दिमाग! जानें सैफ- कृति को कितना मिला

Exit mobile version