War 2 vs Lahore 1947 vs Coolie: स्वतंत्रता दिवस पर होगा बड़ा क्लैश, आपस में भिड़ेंगे ऋतिक, सनी देओल और रजनीकांत

War 2 vs Lahore 1947 vs Coolie: ऋतिक रोशन 3 साल के बाद वॉर 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. अब खबर है कि एक्शन थ्रिलर, लाहौर 1947 और कुली के साथ स्वतंत्रता दिवस पर टकराएगी.

By Ashish Lata | January 9, 2025 12:38 PM

War 2 vs Lahore 1947 vs Coolie: ऋतिक रोशन इन-दिनों वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें एक्टर के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं. पहले एक्शन फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि मेकर्स अप्रैल 2025 तक शूटिंग पूरी करेंगे और अगस्त तक इसे रिलीज कर सकते हैं. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 का लाहौर: 1947 और कुली के साथ बॉक्स ऑफिस पर तीन तरफा टकराव देखने को मिलेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर होगा अब तक की सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 के निर्माता लाहौर: 1947 और कुली निर्माताओं की तरह 15 अगस्त के वीकेंड पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. सूत्र ने आगे कहा कि जल्द ही एक्शन थ्रिलर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी. वहीं फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा. वॉर 2 YRF के SPY यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें टाइगर और पठान फ्रेंचाइजी भी शामिल हैं.

तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म है कुली

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रजनीकांत की कुली तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इसलिए निर्माताओं ने अपनी फिल्म के लिए स्वतंत्रता दिवस की रिलीज तय कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि कुली में भी आमिर खान का जबरदस्त कैमियो होगा.

लाहौर: 1947 भी 15 अगस्त के आसपास होगी रिलीज

इस बीच, लाहौर: 1947 में सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में हैं. भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के लिए एकदम परफेक्टर है. इसलिए मेकर्स इसे 15 अगस्त के आसपास ही रिलीज करेंगे, क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग वीकेंड में इसे देखेंगे. फिलहाल ये मूवी संपादन चरण में है.

यह भी पढ़ें- War 2 के सेट से ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का लुक हुआ LEAK, फैंस बोले- फिल्म सुपरहिट है….

यह भी पढ़ें- Lahore 1947: सनी देओल के साथ भिड़ेगा ये अभिनेता, जानें लाहौर 1947 में कौन बनेगा विलेन

Next Article

Exit mobile version