बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. आमिर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनमें एक्टर की तारीफ खूब हुई है. इस साल उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आ रही, जो अगस्त में रिलीज हो रही है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक बार एक्टर ने शोबिज को अलविदा कहने का मन बना लिया था. इसका खुलासा मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद किया.
आमिर खान एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें की. आमिर ने इस दौरान अपने बच्चों, रीना और किरण राव के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, ‘कोरोना महामारी के दौरान मुझे महसूस हुआ कि वह कभी अपने परिवार को समय ही नहीं दे पाए. मुझे बुरा लगने लगा कि वह बच्चों और परिवार से कई सालों तक दूर रहे. इसी से परेशान होकर मैंने फिल्मी दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया था.’
मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला…
आगे आमिर खान ने कहा, मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला जब किया तो सबसे पहले अपने परिवार को बताया. ये सुनकर किरण रोने लगी थीं. मैंने बाहर लोगों को इसलिए नहीं बताया, उन्हें लगता इसकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा आ रही है तो प्रमोशन के लिए कर रहा है. मैंने यही सोचा वैसे भी मेरी फिल्में 2-3 सालों में आती हैं, तो लोगों को पता भी नहीं लगेगा और मैं इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा.’
Also Read: Rajamouli को होनी चाहिए 6 महीने की जेल? ये क्या बोल गए KRK, जानिए पूरा मामला
आमिर ने छोड़ दी थी एक्टिंग?
आमिर खान ने बताया कि उनके बच्चों ने कैसे उनकी मदद की. एक्टर ने कहा, ‘मेरे बच्चों और किरण जी ने मुझे बताया कि मैं गलत सोच रहा हूं. मेरे बच्चों ने मुझसे कहा कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक बैलेंस खोजूं. पिछले दो सालों में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ, मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया और फिर मैं वापस भी आ गया.