अजय देवगन के बेटे युग ने जब उन्हें मारा था थप्पड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में है. भोला में एक्टर अलग लुक में नजर आएंगे. इस बीच उनके बेटे से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है, जिसमें युग ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.

By Divya Keshri | January 6, 2023 1:30 PM

अजय देवगन के सितारे इन दिनों कुछ ज्यादा ही चमक रहे है. अजय की पिछली मूवी ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इस दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर चर्चा में है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अजय एक परफेक्ट फैमिली मैन है. उनकी बेटी न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और बेटा युग काफी छोटा है. युग से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते है जिसमें एक बार उनके बेटे ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था.

अजय के बेटे युग ने मारा था उन्हें थप्पड़

अजय देवगन और काजोल का बेटा युग 12 साल का है. एक्टर अपने बेटे के साथ एक दोस्त वाला बॉन्ड शेयर करते है. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अजय ने बताया था कि रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में परिणीति चोपड़ा के किरदार खुशी की मौत देखकर युग की आंखों में आंसू आ गए थे. वह मेरी गोद में बैठा था और मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ. इसपर युग ने एक्टर को धीरे से थप्पड़ मारा और कहा कि उन्हें रोते हुए ना देखें.


12 साल के है युग

पिछले साल अजय देवगन और काजोल ने अपने बेटे युग के 12वें बर्थडे पर प्यारा सा पोस्ट लिखा था. अजय ने बेटे संग फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा आपके साथ बढ़ना है. शो देखना, साथ में एक्सरसाइज करना, चैट करना, टहलना हैप्पी बर्थडे युग. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था, सभी खुशनुमा पलों की जितनी हो सके उतनी तस्वीरें क्लिक करें क्योंकि आपको जन्मदिन की पोस्ट के लिए निश्चित रूप से उनकी आवश्यकता है. मेरे दिल की मुस्कान को जन्मदिन मुबारक हो.

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

बता दें कि अजय देवगन इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा मे हैं. फिल्म में तब्बू भी हैं. इसके पोस्टर्स और टीजर जारी किये गये हैं जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इसके अलावा हाल में उन्होंने निर्देशक रोहित शेट्टी संग मुलाकात की थी. उन्होंने सिंघम अगेन की स्क्रिप्ट पढ़ ली है और जल्द ही वे लोग इसपर काम शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version