जब अमिताभ बच्चन को डॉक्टर्स ने कर दिया था ‘क्लीनिकली डेड’ घोषित, जया के हाथ में थी हनुमान चालीसा और फिर…

कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन एक सीन करते हुए बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां वो कोमा में थे. कई सर्जरी के बाद उनमें कोई सुधार नहीं दिख रहा था.

By Divya Keshri | June 3, 2023 2:08 PM

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी को 50 साल हो गई. आज कपल अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. बिग बी और जया ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा. लेकिन एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा समय आया, जब एक्ट्रेस को डॉक्टर ने उन्हें उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कह दिया था. ये वक्त था, जब बिग बी कुली के सेट पर गंभीर रूप से चोट लगी थी. वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे.

कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था हादसा

कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन एक सीन करते हुए बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां वो कोमा में थे. कई सर्जरी के बाद उनमें कोई सुधार नहीं दिख रहा था. वेंटिलेटर पर रखे जाने से पहले उन्हें कुछ मिनटों के लिए क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था. उस समय जया बच्चन की क्या हालत हो गई थी, इस बारे में उन्होंने खुद सिमी ग्रेवाल के शो पर बताया था.


जया बच्चन का हो गया था बुरा हाल

जया बच्चन ने बताया था कि इस बारे में उन्हें अपने देवर से पता चला था. एक्ट्रेस ने बताया था, जब मैं अस्पताल पहुंची तो मेरे देवर ने कहा, कहां थी आप, हम आपको ढूंढ रहे थे? मैंने कहा कि मैं बच्चों को देखने के लिए घर गई थी. फिर मुझे उन्होंने बताया कि जो मैं आपको बताने जा रहा हूं, इसके लिए आपको बहादुर बनना होगा. मुझे लगा, नहीं यह संभव नहीं है. मुझे पता है कि यह संभव नहीं है.

Also Read: अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के साथ के 50 साल पूरे, बेटी श्वेता ने बताया उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट
‘मेरे हाथ में हनुमान चालीसा…’

जया बच्चन ने आगे बताया, मेरे हाथ में हनुमान चालीसा थी. डॉ. दस्तूर वहां से गुजरे और कहा, ‘आपकी प्रार्थना ही सिर्फ मदद कर सकती है.’ लेकिन मैं इसे पढ़ नहीं पा रही थी. मुझे ये दिख ही नहीं रहा था कि वो क्या कर रहे है, लेकिन मैं देख पा रही थी कि उनके दिल को पंप किया जा रहा था. वो उन्हें इंजेक्शंस दे रहे थे. जब उन्होंने हार मान ली तो, मैंने देखा कि उनके पैर का अंगूठा हिला. तब मैंने तुरन्त कहा, वह हिले, वह जिंदा हैं. जिसके बाद उनक हालत में सुधार होती गई.

श्वेता बच्चन ने कही ये बात

श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की थोब्रैक तसवीर पोस्ट की है. तसवीर में अमिताभ और जया को एक दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी पहना हुआ है और सिर को पल्लू से ढका हुआ है. उन्होंने एक बिंदी भी लगाया है. जबकि बिग बी प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम लग रहे. श्वेता ने उन्हें लिखा, 50वें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं. अब आप “गोल्डन” हैं.

Next Article

Exit mobile version