Loading election data...

दीपिका पादुकोण ने इस बात को लेकर कंगना रनौत का उड़ाया मजाक! कहा- सिर्फ पैसों के लिए…

2014 में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत ने साथ में एक इंटरव्यू दिया था. इसमें जब उनसे पूछा गया कि 'क्या आपने सिर्फ पैसे के लिए एक फिल्म साइन की है?' दीपिका ने इसपर कहा 'कभी नहीं' जबकि कंगना ने अलग जवाब दिया था.

By Divya Keshri | May 20, 2023 5:37 PM

दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका और कंगना ने अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों से पैसों के लिए फिल्म साइन करने के बारे में पूछा गया था. इसपर कंगना- दीपिका का जवाब अलग-अलग था. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

आपने सिर्फ पैसे के लिए एक फिल्म साइन की है?

2014 में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत ने साथ में एक इंटरव्यू दिया था. इसमें जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या आपने सिर्फ पैसे के लिए एक फिल्म साइन की है?’ दीपिका ने इसपर कहा ‘कभी नहीं’, जबकि कंगना ने खुलकर जवाब दिया, ‘हां, मैंने सिर्फ पैसे के लिए किया है.’ क्वीन कंगना ने बताया, “बात मेरे करियर की है, जिस तरह से मेरा ग्राफ रहा है, आपने देखा होगा कि कभी-कभी अच्छी फिल्में आती हैं, और कुछ फिल्में दूसरों के हिसाब से अच्छी नहीं होती हैं.”

कंगना ने कहा था- मेरे सामने ऐसी…

कंगना रनौत ने आगे कहा था, ”मेरे सामने ऐसी परिस्थितियों आई है, जहां मुझे चुनना होता है कि शादी में मुझे डांस करना है या एक फिल्म करना है. मुझे क्राउड फोबिया है, मुझे स्टेज फीयर है. मैं एक ऐसी फिल्म करना पसंद करती हूं जो शायद अच्छा प्रदर्शन ना करें या शायद कुछ ऐसा हो जिसमें मैं नहीं होना चाहती. लेकिन मुझे यह करना बहुत आसान लगता है.”

Also Read: ऐश्वर्या राय के Cannes लुक का विवेक अग्निहोत्री ने उड़ाया मजाक! ट्रोल होने पर दी सफाई, बोले- मेरे कमेंट का…
दीपिका पादुकोण ने कहा था- फिल्मों का चुनाव…

वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा, फिल्मों का चुनाव, वे फिल्में कैसी चलती हैं, हमें यह पसंद है या नहीं, यह फिल्म की सफलता या असफलता है जो आपको बनाती है कि आप कौन हैं. पैसे कमाने के और भी रास्ते है. अवार्ड शो करें, अपनी उपस्थिति दें, लेकिन आपकी फिल्में वास्तव में आपके करियर को तय करती हैं. मुझे नहीं लगता, मैं ऐसी फिल्म चुनूंगी जो मुझे सिर्फ अच्छा पैसा दे रही हो. मुझे नहीं लगता कि किसी को फिल्म के लिए अपनी पसंद को जोखिम में डालना चाहिए जब तक कि उसने यह नहीं कहा कि वह अलग फिल्मों के अलावा कुछ और करने में सहज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version