11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब अमिताभ बच्‍चन की सलाह सुनकर डर गए थे शाहरुख खान, जानें बिग बी ने एक्टर से ऐसा क्या कहा था

शाहरुख खान को अमिताभ बच्चन ने एक बार ऐसी सलाह दी थी, जिसको लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में बात किया था. बिग बी ने किंग खान को कहा था कि, कभी जो गलती हो जाए तो हाथ जोड़ कर माफी मांग लेना.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अमिताभ और शाहरुख एक साथ फिल्म में काम भी कर चुके है. कभी खुशी कभी गम में दोनों को साथ देखकर फैंस उन्हें असली बाप-बेटे समझ बैठे थे. इस बीच किंग खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ने बताया था बिग बी ने उन्हें ऐसी सलाह दी थी, जिसे सुनकर वो डर गए थे.

शाहरुख खान को मिली थी अमिताभ बच्चन से सलाह

शाहरुख खान ने एक बार अमिताभ बच्चन से मिली सलाह के बारे में बात की. ये सलाह सुनकर वो इतना डर गए थे कि वो स्टार नहीं बनना चाहते थे. किंग खान ने बताया था कि एक शो में जाने से पहले उन्होंने बिग बी से बात की थी. दरअसल, शाहरुख ने 2017 में एआईबी पॉडकास्ट से बिग बी के साथ हुई बातचीत को बताया था.

अब जब आप एक बड़े स्टार…

शाहरुख खान ने बताया था कि, अब जब आप एक बड़े स्टार बन गए है, तो आप जो कुछ भी करते हैं वह हमेशा गलत ही होगा. तो पहली चीज ऐसा करना कि कभी जो गलती हो जाए तो हाथ जोड़ कर माफी मांग लेना. मैं यंग था और मैंने कहा, ‘लेकिन अमित जी अगर मैंने कुछ गलत नहीं किया तो क्या होगा’? इसपर बिग ने कहा था, वहीं तो कह रहा हूं, माफी मांग लेना. और जहां जाओ झुक कर बात करना.

Also Read: Koffee With Karan 7: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर अनन्या पांडे का था क्रश, एक्ट्रेस ने कही ये बात
‘अगर तुमसे कोई बदतमीजी करे…’

इस बातचीत के बारे में आग बताते हुए शाहरुख खान ने बताया कि, बिग बी ने उनसे कहा कि, अगर तुमसे कोई बदतमीजी करे, तुमको मुक्का मारे तो तुम उसको वापस मुक्का मारोगे तो पता है क्या होगा? शाहरुख ने पूछा, त्या. इसपर बिग बी ने कहा. तुम ड्रंक थे. इसपर किंग खान ने कहा, पर मैं ड्रंक नहीं था. आगे बिग ने कहा था, तुमे थे. पैसा तुम्हारे सिर पर चढ़ गया है. तुम गलत किस्म के आदमी हो. तुम भ्रष्ट हो.

शाहरुख खान की पठान

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान पठान को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में वो दीपिका पादुकोण औऱ जॉन अब्राहम के साथ काम कर रहे है. इसेक अलावा वो राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. बीते दिन फिल्म के सेट से तसवीर सामने आई थी, इसमें वो तापसी के साथ दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें