जब सनी देओल को इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़! गदर फेम तारा सिंह के उड़ गए थे होश, वजह जान चौंक जाएंगे आप
सनी देओल इस समय गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच आपको एक किस्सा बताते है जिसे आप नहीं जानते होंगे. सुपरहिट फिल्म घायल वंस अगेन की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिससे सनी देओल और सारे कास्ट के लोग हैरान रह जाते है.
सनी देओल इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. बड़े पर्दे पर जब वो विलेन के सामने डायलॉग बोलते है तो बदमाशों की हालत खराब हो जाती है. उनकी गुस्से भरे नजर और ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है!’ इन दिनों एक्टर गदर 2 को लेकर चर्चा में रहते है. इस बीच आपको एक किस्सा बताते है जब सनी को सोहा अली खान ने जोरदार थप्पड़ मारा था.
सनी देओल को मारा था सोहा अली खान ने थप्पड़!
सुपरहिट फिल्म घायल वंस अगेन की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिससे सनी देओल और सारे कास्ट के लोग हैरान रह जाते है. दरअसल, सोहा अली खान जो फिल्म में एक मनोचिकित्सक का रोल प्ले कर रही थी. उन्हें एक सीन में सनी को होश में लाने के लिए थप्पड़ मारना था. इस किरदार में एक्ट्रेस इतनी मशगूल हो गईं कि उन्होंने सनी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और सेट पर सभी चौंका गए.
सनी का था ऐसा रिएक्शन
सनी देओल ने सोहा अली खान की हालत को समझा और इसपर ओवररिएक्ट नहीं किया. उन्होंने इसे जाने दिया. साथ ही वो इस बात से खुश हुए कि सीन काफी अच्छे से हुआ. बता दें कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही थी. वहीं, साल 1990 में आई राजुकमार संतोषी की फिल्म घायल सुपरहिट रही थी. इसमें सनी के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और राज बब्बर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Also Read: Abdu Rozik को ‘गदर 2’ के तारा सिंह के लुक में देखते ही सनी देओल ने किया ये काम, सकीना को मिला ये नायाब तोहफा
22 साल बाद रिलीज होगी गदर 2
‘गदर 2’ पूरे 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गदर 2 में इस बार काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. अमरीश पुरी की ने मूवी में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था. 12 जनवरी साल 2005 को एक्टर का निधन हो गया. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गदर बंटवारे के दौर में तारा सिंह और सकीना की एक प्रेम कहानी थी. सीक्वल में निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं, क्योंकि इस बार कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के समय को दर्शायेगी. पिछली बार तारा सिंह गदर में सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान में था, इस बार वह इस लड़ाई के बीच अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान में होगा.