VIDEO : सुशांत ने जब टीवी पर देखी थी अपनी फिल्म ‘एम.एस धोनी’, तो कुछ ऐसा था रिएक्शन, आप भी देखें

Sushant Singh Rajput watching movie M.S. Dhoni: The Untold Story: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. सुशांत की मौत के बाद से ही उनके चाहने वाले सदमे में है. आये दिन सुशांत की तसवीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. अब एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही फिल्म 'एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) को देखकर खुश हो रहे है. सुशांत का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 2:38 PM

Sushant Singh Rajput watching movie M.S. Dhoni: The Untold Story: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. सुशांत की मौत के बाद से ही उनके चाहने वाले सदमे में है. आये दिन सुशांत की तसवीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. अब एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी ही फिल्म ‘एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ (M.S. Dhoni: The Untold Story) को देखकर खुश हो रहे है. सुशांत का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को उनके फैन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सुशांत अपनी फिल्म एम.एस धोनी देख रहे हैं और उनके हाथ में एक डायरी और पेन भी है, जिसमें वो फिल्म देखकर कुछ-कुछ लिख रहे हैं.

तभी सुशांत की नजर वीडियो पर पड़ती है और वो और स्क्रीन की तरफ बढ़िया का इशारा करते हैं. इसके साथ ही वो धोनी के लिए चियर भी करते है. उस कमरे में कुछ और लोग भी बैठे कम्प्यूटर पर अपना काम करते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो में एक्टर का क्यूट अंदाज फैंस को खूब पसन्द आ रहा है.

Also Read: धोनी की बेटी से अंकिता लोखंडे को मिलवाने ले गए थे सुशांत सिंह राजपूत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरें

गौरतलब है कि नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार रहा फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को निभाना. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की यह बायोपिक थी. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है.

बता दें कि 14 जून रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की तहकीकत में जुटी हुई है और अलग-अलग एंगल से इसकी जांच की जा रही है. सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के अलावा पुलिस ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए थे. वहीं अब पुलिस ने सिद्धार्थ पिटानी का भी बयान दर्ज किया है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version