जब सुष्मिता सेन ने ‘महबूब मेरे’ गाने के लिए कर दिया था इंकार, अनु मलिक के इस लाइन पर जताया था कड़ा एतराज
Sushmita Sen song mehboob mere mehboob mere: अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी पहली वेबसीरीज 'आर्या (Aarya Trailer)' को लेकर चर्चा में है. उनके फैंस और लोगों को ये सीरीज खूब पसन्द आयी. यह सीरीज Disney+ Hotstar पर रिलीज की गई थी. वहीं, एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा बॉलीवुड के फेमस कोरियॉग्रफर गणेश हेगड़े ने बताया जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. गणेश ने बताया कि गाना 'महबूब मेरे' को सुष्मिता सेन ने करने से मना कर दिया था.
Sushmita Sen song mehboob mere mehboob mere: अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी पहली वेबसीरीज ‘आर्या (Aarya Trailer)’ को लेकर चर्चा में है. उनके फैंस और लोगों को ये सीरीज खूब पसन्द आयी. यह सीरीज Disney+ Hotstar पर रिलीज की गई थी. वहीं, एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने बताया जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. गणेश ने बताया कि गाना ‘महबूब मेरे’ को सुष्मिता सेन ने करने से मना कर दिया था.
दरअसल, साल 2000 में रिलीज हुई फिजा के ‘महबूब मेरे’ गाने को काफी पसंद किया गया था. ये गाना सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. लेकिन सुष्मिता ने पहले इस गाने को करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ लाइन्स पसन्द नहीं आई थी. इस गाने को कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सुष्मिता सेन इस गाने के लिरिक्स से खुश नहीं थीं और उन्होंने कहा था कि वो ये गाना नहीं करेंगी, जिसके बाद कंपोजर अनु मलिक ने इसे बदला और एक्ट्रेस ने इस गाने में काम किया था.
कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने बताया कि सुष्मिता सेन को इस गाने की कुछ लाइनों से सख्त आपत्ति थी. उनके कहने पर अनु मलिक को वो लाइन हटानी पड़ी थीं. उन्होंने बताया कि लाइन थी, ‘आ गरमी ले मेरे सीने से’, सुष्मिता ने इस पर लिप सिंक करने और डांस करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, मैं ये नहीं करने वाली.’ जिसके बाद अनु मलिक ने इन लाइनों को बदलकर ‘आ नरमी ले मेरी आंखों से’ कर दिया था.
Also Read: इस गाने पर जब नाची भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, तो फैंस बोले- टीवी पर भी…
गौरतलब है कि इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया था. साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म फिजा में ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. सुष्मिता ने वर्ष 1997 की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. दूसरी फिल्म ‘जोर’ भी नहीं चली. फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में ‘दिलबर दिलबर…’ गाने में उनके डांस को दर्शकों ने खासा पसंद किया. डेविड धवन की फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थे.
बता दें कि सुष्मिता मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं. सुष्मिता पहली भारतीय थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान जब सुष्मिता सेन से पूछा गया था कि, अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी ? इसपर उन्होंने जवाब दिया था कि, उनके हिसाब से एडवेंचर वह है जो आप अपने अंदर महसूस करते हैं. मुझे बच्चों के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है. अगर मुझे पैसा और वक्त मिला तो मैं उसके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी. यही मेरे लिए एडवेंचर होगा.
Posted By: Divya Keshri