बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला रामनवमी के दिन रिलीज हो चुकी है. ओपनिंग डे पर मूवी ने अच्छा प्रदशर्न किया, लेकिन दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली. इस बीच उनसे जुड़ी अलग-अलग तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. अजय को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए है. भले ही आज वो दिग्गज अभिनेता है, लेकिन क्या आप जानते है कि एक बार सिंघम एक्टर की सड़क पर लड़ाई हो गई थी.
अजय देवगन ने शो यादों की बारात में एक किस्सा बताया था. इसमें एक्टर के साथ रितेश देशमुख, साजिद खान और अभिषेक बच्चन साथ में नजर आए थे. इस दौरान भोला एक्टर ने बताया था कि एक बार उन्हें 20-25 लोगों ने मिलकर मारा था. जिसके बाद साजिद खान ने आगे बताया था, अजय की एक व्हाइट जीप थी, जिसपर हम सब घूमते थे. हॉलीडे होटल के पास जो पतली गली थी वहां जीप के सामने पतंग के पीछे भागता हुआ एक बच्चा आया.
आगे साजिद खान ने बताया, अजय ने फुल स्पीड में ब्रेक लगाया और इसमें अजय की गलती बिल्कुल नहीं थी. बच्चे को लगी नहीं लेकिन वो डरकर रोने लगा. जिसके बाद आस पड़ोस के लोग आ गए और उन्हें घेर लिया. हम लोग काफी डर गए और उन्हें समझाने लगे. लेकिन लोग समझ नहीं रहे थे. ये बात 10 मिनट में अजय के पिता वीरू देवगन के पास पहुंच गई और वो उसी समय 150-200 फाइटर्स लेकर आ गए. साजिद ने बताया, हिंदी फिल्म का जैसा सीन होता है ना, कौन है जिसने मेरे बेटे को हाथ लगाया. बता दें उनके पिता का निधन साल 2019 में हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. अजय देवगन अक्सर अपने पिता के साथ तसवीरें शेयर करते रहते है.