Who is Manoj Muntashir: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स और सॉन्ग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) इन दिनों चर्चा में है. फिल्म रिलीज के बाद मूवी के डायलॉग्स को लेकर वो आलोचना झेल रहे है. दर्शक डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे है. चलिए आपको बताते है वो कौन है.
‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद फिल्म देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म में इस्तेमाल किए गए विवादास्पद संवादों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया. फिल्म में सबसे विवादास्पद डायलॉग, कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की दर्शकों को लगा. ये संवाद फिल्म में भगवान हनुमान द्वारा बोला गया था. इसके अलावा, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगाएंगे” और रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा जैसे डायलॉग पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. हालांकि मनोज ने बताया कि फिल्म के संवाद बदले जाएंगे.
मनोज मुंतशिर ने ही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के खूबसूरत बोल लिखे थे. इसे लेकर उनकी खूब तारीफ हुई थी और गाना सबको खूब पसन्द आया था. मनोज ने बॉलीवुड में कई गानों के बोल लिखे हैं. उन्होंने फिल्म साइना के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. उन्होंने ‘लुट गए’, ‘कैसे हुआ’, ‘वजह तुम हो’, ‘मेरा प्यार एक तरफा’, ‘कहानी हो जाएंगे’, ‘मेरी मां के बराबर कोई नहीं’, ‘एक चिड़िया’, ‘कबीरा’, ‘मेरे घर राम आए हैं’ जैसे खूबसूरत गाने लिखे है.
मनोज मुंतशिर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है. इंस्टा पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. उनके नाम से उनका एक यूटयूब चैनल भी है, जिसपर उन्होंने 288 वीडियोज पोस्ट किए हुए है. उसपर उनके 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम नीलम शुक्ला है और उनका एक बेटा है.