16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chimoo Acharya: कौन हैं सनी देओल की ‘समधन’ चिमू आचार्य, करण देओल की सास की तसवीरें आई सामने

करण देओल ने अपनी शादी की कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तसवीरों में सबकी नजरें करण की सास पर पड़ी, जो बेहद खूबसूरत लग रही थी. द्रिशा की मां का नाम चिमू है और पिता का नाम सुमित आचार्य.

सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच सात फेरे लिए. उनकी शादी में बॉलीवुड से कई बड़े सेलेब्स ने रंग जमाया. अभी तक तसवीरें सामने आ रही है. इस बीच फैंस गदर एक्टर की बहू और उनके परिवार के बारे में जानना चाहते है. ऐसे में आपको बताते है द्रिशा की माता-पिता कौन है.

कौन है सनी देओल की समधन?

करण देओल ने अपनी शादी की कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. तसवीरों में सबकी नजरें करण की सास पर पड़ी, जो बेहद खूबसूरत लग रही थी. द्रिशा की मां का नाम चिमू है और पिता का नाम सुमित आचार्य. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रिशा के पिता सुमित आचार्य एक खिलाड़ी हैं और वह कई व्यापार संघों के सदस्य भी हैं. चिमू एक वेडिंग प्लानर, इंटीरियर डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं.

बिजनेस परिवार से आती है द्रिशा

द्रिशा आचार्य एक बिजनेस परिवार से आती है, जो दुबई में रहते हैं. सनी देओल की बहू लैटीट्यूड इवेंट्स नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और एनकोर नामक एक इंटीरियर डिजाइन कंपनी की मालिक है, दोनों दुबई में स्थित हैं. वहीं, सनी देओल की समधन चिमू बिमल रॉय की पोती रिंकी भट्टाचार्य की बेटी हैं. वो बेहद खूबसूरत भी है.

Also Read: Dharmendra की पहली पत्नी प्रकाश कौर को देखा है आपने? सालों बाद इस अंदाज में दिखीं, फैंस बोले- ऐसा जीवन साथी…

मनाली में हनीमून मना रहे करण

इन दिनों करण देओल और द्रिशा आचार्य हिमाचल प्रदेश के मनाली में हनीमून मना रहे है. वहां से करण ने कई तसवीरें शेयर की है. बता दें कि सनी देओल के बेटे ने साल 2019 में आई फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. वही, सनी देओल की फिल्म गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनकी जोड़ी अमीषा पटेल से बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें