profilePicture

आदित्य रॉय कपूर को भूल अब इस विदेशी संग दिल लगा बैठी अनन्या पांडे, हो रही ऐसी चर्चा, जानें कौन है वो शख्स

अनन्या पांडे अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. अनन्या हाल ही में एक मिस्ट्री मैन के साथ दिखी थी, जिसके बाद उनका नाम उस शख्स के साथ जुड़ने लगा. आपको बताते है उस इंसान के बारे में.

By Divya Keshri | August 8, 2024 8:02 AM
an image

अनन्या पांडे बॉलीवुड की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस है. कुछ समय से एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. आदित्य रॉय कपूर संग उनकी ब्रेकअप की खबरों ने फैंस की ध्यान अपनी ओर खींचा था. हालांकि दोनों क्यों अलग हुए, इसकी वजह सामने नहीं आई थी. अब लगता है एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती है. उन्हें हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में वॉकर ब्लैंको के साथ नजर आई थी. वॉकर को एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर के तौर पर शादी में सबसे मिलवाया था. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस वॉकर को डेट कर रही है. आपको बताते हैं कौन है ये शख्स.

क्या इस शख्स को डेट कर रही अनन्या पांडे

लगता है अनन्या पांडे की जिंदगी में एक नये शख्स की एंट्री हो गई है. उनका नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के क्रूज पार्टी में हुई थी. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों करीब आ गए. वहीं, अनंत और राधिका की शादी में भी दोनों साथ दिखे थे. उनकी फोटोड वायरल हुई थी, जिसमें दोनों फंक्शन में एंजॉय करते दिखे थे. उन्होंने रोमांटिक गाने पर डांस भी किया था.

कौन हैं वॉकर ब्लैंको?

ऐसे में फैंस सोच रहे हैं कि अनन्या पांडे का ये नया दोस्त कौन है, तो आपको हम बताते हैं. वॉकर ब्लैंको अंबानी संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं, लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर समय फ्लोरिडा में बिताया है. वो एक मॉडल भी रह चुके हैं. वॉकर जामनगर में रहते हैं और ‘वंतारा एनिमल पार्क’ में काम करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तसवीरें जानवरों के साथ है, जिसे देख लगता है कि उन्हें जानवरों से बहुत लगाव है. उनके 17.2K फॉलोअर्स है और वो अनन्या को फॉलो भी करते हैं.

Also Read-Aditya-Ananya: क्या आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हो गया ब्रेकअप, खत्म किया 2 साल का रिश्ता, जानें सच्चाई

Also Read- CTRL: अनन्या पांडे की साइबर-थ्रिलर फिल्म, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version