Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें एक अलग…

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना एक पुरुष और एक महिला के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन में एक्टर लगे हुए है. हालांकि फिल्म के पहले पार्ट में नुसरत भरूचा थी और उन्हें दूसरे पार्ट में अनन्या पांडे ने रिप्लेस किया.

By Divya Keshri | August 25, 2023 9:37 AM
an image

ड्रीम गर्ल की अगली कड़ी ड्रीम गर्ल 2 कल यानी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मूवी में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ड्रीम गर्ल जो साल 2019 में रिलीज हुई थी, उसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. इस बार भी फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें है. हालांकि पहले पार्ट में नुसरत भरूचा थी औऱ दूसरे में अनन्या. फिल्म में नुसरत को रिप्लेस करने पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

ड्रीम गर्ल 2 में क्यों नुसरत भरूचा को किया गया रिप्लेस

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना एक पुरुष और एक महिला के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन में एक्टर लगे हुए है. हालांकि सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा को लेकर कई खबरें चल रही है. ऐसे में एक्टर ने इंडियन एक्सप्रेस कॉम के साथ इंटरव्यू में बताया कि आखिर नुसरत को क्यों रिप्लेस किया गया. आयुष्मान बताते हैं कि अनन्या ने फिल्म में नुसरत की जगह क्यों ली. वह कहते हैं, यह ड्रीम गर्ल का ऑर्गेनिक सीक्वल है. हमें एक अलग फिल्म का चयन करना था और अनन्या इस भूमिका में फिट बैठी.

आयुष्मान खुराना ने अनन्या की तारीफ की

आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि वह बहुत साहसी हैं और फिल्म में वैल्यू जोड़ती हैं. जिस तरह से उन्होंने फिल्म में मथुरा एक्सेंट लिया है, वह बेहद सराहनीय है. उनके साथ काम करना मजेदार रहा और मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करना पसंद करूंगा.” बता दें कि मूवी के ट्रेलर की काफी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. फिल्म में आयुष्मान, अनन्या के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पाहवा, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रंजन राज, मनोज जोशी और अन्नू कपूर हैं.

Also Read: Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने ‘पूजा’ बनने के लिए ली तगड़ी फीस, अनन्या पांडे के हाथ लगे इतने करोड़

नुसरत भरूचा का छलका था दर्द

वहीं, नुसरत भरूचा ने ड्रीम गर्ल का पार्ट नहीं होने पर दर्द बयां किया था. नुसरत ने अपनी आगामी फिल्म ‘अकेली’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘यार हम इंसान हैं. दर्द सबको होता है, निराशा सबको होती है. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और कुछ भी नहीं कहते. लेकिन, यह कहते हुए कि, एक फिल्म में एक अभिनेता को कौन कास्ट करता है और कौन कास्ट होता है, इसको आज तक कोई नहीं समझता है.

ड्रीम गर्ल ने टॉप 3 नेशनल मल्टीप्लेक्स में बेची 14 हजार टिकटें

22 अगस्त की रात 11:59 बजे तक, यानी अपनी रिलीज़ से लगभग 2 दिन पहले, ड्रीम गर्ल 2 ने टॉप 3 नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 14 हजार टिकटें बेची हैं. जिस तरह से यह ट्रेंड कर रहा है, उनके रिलीज के दिन से पहले टॉप चेन में इसके लगभग 60 हजार टिकट बिक चुके होंगे. अब तक की एडवांस बुकिंग से करीब 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग का संकेत मिल रहा है. यह संख्या, हालांकि ड्रीम गर्ल से कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 धमाल मचा रही है. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. इसके अलावा ओएमजी 2 और जेलर भी आयुष्मान खुराना की फिल्म को टक्कर दे सकती है.

Also Read: Exclusive: सोशल मीडिया पर इस खास शख्स को स्टॉक करती हैं अनन्या पांडे…हर पोस्ट का रखती हैं अपडेट, किया खुलासा

Exit mobile version