18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली व RRR के लेखक लिखेंगे ‘आनंदमठ’, साइन किया गया कॉनट्रैक्ट, जानिए कहां होगी शूटिंग

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास ‘आनंदमठ’ (1882) पर बन रही फिल्म ‘1770-एक संग्राम’ का लेखन करेंगे. अक्तूबर में हैदराबाद, पश्चिम बंगाल और लंदन में की जायेगी शूटिंग

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद बंकिम चंद्र चटर्जी के उपन्यास ‘आनंदमठ’ (1882) पर बन रही फिल्म ‘1770-एक संग्राम’ का लेखन करेंगे. शुक्रवार को भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार बंकिम चंद्र चटर्जी की 128वीं पुण्यतिथि के मौके पर फिल्म निर्माता राम कमल मुखर्जी और जी स्टूडियोज के पूर्व प्रमुख सुजॉय कुट्टी ने केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म के लिए कॉनट्रैक्ट साइन किया.

प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब सुजॉय ने आनंदमठ के लिए मुझे अप्रोच किया, तो मैं थोड़ा अचंभित रह गया था. मैंने कई साल पहले उपन्यास पढ़ा था, और सच कहूं तो मुझे नहीं लगा कि आज की पीढ़ी इस विषय से जुड़ पायेगी. लेकिन जब मैं राम कमल से मिला और उन्होंने आनंदमठ पर अपनी सोच मुझे बतायी, तो मुझे उपन्यास पर एक अलग दृष्टिकोण मिला. उनके हिसाब से यह कहानी लोगों से कनेक्ट होने वाली दिखायी पड़ रही थी.

विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि नये दृष्टिकोण के साथ बन रही आनंदमठ के जादू को फिर से लोगों के सामने रखना उनके लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा. जी स्टूडियो के पूर्व प्रमुख सुजॉय कुट्टी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हम सिनेमा जगत के लोग क्लासिक्स पर फिर से विचार कर रहे हैं. सुजॉय कुट्टी ने कहा, मैं वंदे मातरम के जादू को पर्दे पर फिर से बनाने के लिए उत्साहित हूं. मैंने पहले भी मणिकर्णिका में विजयेंद्र सर के साथ काम किया है और उनके साथ एक-दो और प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है.

अक्तूबर में हैदराबाद, पश्चिम बंगाल और लंदन में की जायेगी शूटिंग

ये है फिल्म की कहानी : इस मेगा बजट फीचर फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, पश्चिम बंगाल और लंदन में की जायेगी. 1770 में स्थापित यह कहानी उस समय के संन्यासियों द्वारा किये गये विद्रोह को दिखायेगी, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ की गयी थी. इस उपन्यास की खास बात यह भी है कि भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पहली बार आनंदमठ में प्रकाशित हुआ था.

पहला टीजर अगले महीने

  • फिल्म निर्माता ने बताया कि अक्टूबर से शूटिंग, डेढ़ साल का लगेगा समय

  • फिल्म शुरू करने से पहले 120 दिनों के प्री-प्रोडक्शन की होगी जरूरत

‘1770-एक संग्राम’ है ड्रीम प्रोजेक्ट : राम कमल मुखर्जी

फिल्म निर्माता और लेखक राम कमल मुखर्जी कहते हैं, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. मैं इंडिया की सबसे प्रतिष्ठित रचनात्मक टीम के साथ काम करूंगा और इस बात का पूरा ध्यान रखूंगा कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आये. मुझे लगता है कि आनंदमठ की कहानी बताने का यह सही समय है. यह संन्यासियों की कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी और आजादी के बीज बोये थे. मुझे लगा कि इस कहानी को एक अलग पैमाने पर फिर से बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें