29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yash Upcoming Movies: केजीएफ के रॉकी भाई का इन फिल्मों में बजेगा डंका, दूसरी वाली के लिए बेताब हैं फैंस

Yash Upcoming Movies: साउथ सुपरस्टार यश ने केजीएफ फ्रेंचाइजी की 2 फिल्मों से बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसके बाद एक्टर की एक के बाद एक फिल्में लाइनअप हैं, जिनमें टॉक्सिक से लेकर रामायण शामिल है.

Yash Upcoming Movies: साउथ सुपरस्टार यश ने केजीएफ, केजिएफ 2, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. इसके साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में भी बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में उनके फैंस अपने सुपरस्टार को एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाते और बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड्स तोड़ते देखने के लिए बेताब हैं. और अगर आप भी उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए बताते हैं किन फिल्मों से केजीएफ के रॉकी भाई थिएटर्स में डंका बजाने वाले हैं.

रामायण

यश को हीरो का रोल करते देखते देखते अगर अब भी उन्हें अलग अवतार में देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाए. क्योंकि जल्द ही एक्टर नितेश तिवारी की निर्देशित रामायण में नजर आएंगे. इस फिल्म में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सई पल्लवी और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो राम-सीता का किरदार निभाएंगे.

टॉक्सिक

रामायण के बाद सुपरस्टार यश फिल्म ‘टॉक्सिक’ भी में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर का ग्रे शेड किरदार देखने को मिलेगा. इस फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

माय नेम इज किराटका

यश की एक्शन थ्रिलर फिल्मों के बाद उनकी रोमांटिक फिल्म के लिए भी तैयार हो जाए. क्योंकि इस साल के आखिर तक एक्टर की रोमांटिक फिल्म ‘माय नेम इज किराटका’ आ रही है.

गूगली 2

यश पवन वादेयर की निर्देशित फिल्म गूगली-2 में भी नजर आएंगे. इस फिल्म के पहले भाग ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया था. जिसके बाद अब फैंस इसके अगले भाग का भी इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Also Read: Naam Release Date: 18 साल का वनवास काटकर आ रही है अजय देवगन की ‘नाम’, भूल भुलैया 3 की बढ़ी मुश्किलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें