13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: थियेटर्स में फिर दिखेगी नैना और बनी की लवस्टोरी, अभी नोट कर लें डेट

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: साल 2024 में री रिलीज का बोलबाला रहा, दर्शकों ने भी उन कल्ट फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद किया. अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की रोम कॉम ये जवानी है दीवानी फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी.

फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये जवानी है दीवानी

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जवानी है दीवानी की री-रिलीज की अनाउंसमेंट की. उन्होंने मूवी का धांसू पोस्टर शेयर किया. जिसमें कुछ रोमांचक सीन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं कैप्शन में लिखा है, द गैंग इज बैक… हम सभी खुश हैं क्योंकि #ये जवानी है दीवानी, 3 जनवरी को दोबारा रिलीज हो रही है! डेट सेव कर लीजिए!”

ये जवानी है दीवानी के री रिलीज पर फैंस हुए एक्साइटेड

नैना और बनी की लवस्टोरी देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”दीपिका पादुकोण के जन्मदिन से पहले उनके फैंस के लिए बड़ा ट्रीट है… मजा आएगा, उन्हें फिर से रोमांस करता हुआ देखकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक्त ने किया कोई हसीं सितम?” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कोई जाए न जाए… मैं तो जरूर जाऊंगा. मेरी फेवरेट फिल्म है यह तो.”

ये जवानी है दीवानी कितने शहरों में होगी रिलीज

ये जवानी है दीवानी, 3 जनवरी, 2025 को 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले, करण जौहर की अन्य फिल्में ‘कल हो ना हो’, ‘वीर ज़ारा’ इस साल रिलीज हुई थी. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और करण जौहर की ओर से निर्मित, ये जवानी है दीवानी चार युवा दोस्तों की कहानी दिखाती है, जिन्होंने अपनी लाइफ को फिर से जीने का फैसला किया और एक नए सफर पर निकल पड़े. मूवी अपने हिट गानों जैसे ‘बदतमीज दिल’, ‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’, ‘बलम पिचकारी’ के लिए फैंस की पसंदीदा है.

यह भी पढ़ें- Fact Check: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने बेटी दुआ संग करवाया क्यूट फोटोशूट, तसवीरें इंटरनेट पर वायरल

यह भी पढ़ें- YJHD 2: 11 साल बाद फिर जमेगी दीपिका-रणबीर की जोड़ी, फिल्म के मेकर्स ने BTS तस्वीर शेयर कर दिया बड़ा हिंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें