Yo Yo Honey Singh Millionaire India Tour: कब और कहां मिलेगी कॉन्सर्ट की टिकट, जानें टूर की पूरी शेड्यूल

Yo Yo Honey Singh Millionaire India Tour: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हनी सिंह के 'मिलियनेयर इंडिया टूर' की शुरुआत उनकी टफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह: फेमस' के बाद होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में आइए आपको पुरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

By Sheetal Choubey | January 11, 2025 2:24 PM
an image

Yo Yo Honey Singh Millionaire India Tour: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह, ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहअपने इस टूर की शुरुआत अपनी नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ की रिलीज के बाद करेंगे. हनी सिंह का यह मिलियनेयर इंडिया टूर भारत के 10 शहर में फरवरी 2025 से शुरू होगा. ऐसे में अगर आप भी हनी पाजी की इस टूर का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आइए आपको इनके कॉन्सर्ट की टिकेट्स से शेड्यूल तक की पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं.

कब और कहां बुक करें कॉन्सर्ट की टिकट्स?

हनी सिंह के ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के टिकट्स की बिक्री शनिवार, 11 जनवरी 2025 से दोपहर 2 बजे शुरू हो जाएगी. फैंस कॉन्सर्ट के टिकट्स को जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर बुक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 16 या उससे अधिक जरूर होनी चाहिए. टिकट्स के कीमत की बात की जाए तो आपको कॉन्सर्ट के कीमत जानने के लिए 11 जनवरी तक का इंतजार करना होगा.

मिलियनेयर इंडिया टूर का शेड्यूल

  • मुंबई- 22 फरवरी
  • लखनऊ- 28 फरवरी
  • दिल्ली- 1 मार्च
  • इंदौर- 8 मार्च
  • पुणे- 14 मार्च
  • अहमदाबाद- 15 मार्च
  • बैंगलोर- 22 मार्च
  • चंडीगढ़- 23 मार्च
  • जयपुर- 29 मार्च
  • कोलकाता- 5 अप्रैल

हनी सिंह: ‘यह मेरी कहानी है जिसे…’

हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए फैंस को टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने लिखा, ‘इस अनुभव को मिस मत करना दोस्तों!! करमपुरा की गलियों से मिलियनेयर के गलियारों तक, आपका यो यो आ रहा है… मिलियनेयर टूर सिर्फ एक टूर नहीं है, यह मेरी कहानी है जिसे अब मैं आप सबके साथ जीऊंगा.’

यह भी पढ़े: Aaman Devgan: डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही अजय देवगन के भतीजे की झोली में आई हॉरर-कॉमेडी ‘झलक’, डिटेल्स पढ़े

Exit mobile version