Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, रणवीर सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Zakir Hussain Death: तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड शोक व्यक्त कर रहा है. फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने दुख जताते हुए लिखा कि अलविदा उस्ताद जाकिर हुसैन.

By Divya Keshri | December 16, 2024 7:48 AM

Zakir Hussain Death: प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे. जाकिर हुसैन का निधन रविवार को सैन फ्रांसिस्को में हुआ. उन्होंने 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से हुआ. उनके निधन की पुष्टि परिवार ने कर दी है. उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड गम में डूब गया. मनोज बाजपेयी, रणवीर सिंह, रितेश देशमुख, हंसल मेहता जोया अख्तर सहित कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रणवीर सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी ने उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि, यह बहुत विनाशकारी है. इतना बड़ा नुकसान. रेस्ट इन पीस मास्टरो. जबकि फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने जाकिर हुसैन की फोटो शेयर कर लिखा कि उनके जैसा दूसरा कभी नहीं होगा. वह एक महान संगीतकार और एक अद्वितीय व्यक्ति थे. उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर कुछ नहीं लिखा. उन्होंने रेड हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया.

हंसल मेहता बोले- अलविदा उस्ताद जाकिर हुसैन

फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने एक्स पर लिखा, “वह मास्टरो जिसने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत समारोहों में कई रातों को यादगार बना दिया. वह व्यक्ति जो अपनी कला के जरिए दर्शकों को आकर्षित करना जानता था. अलविदा उस्ताद जाकिर हुसैन.” जबकि एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, “जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक विनाशकारी झटका है. सर आपका संगीत एक गिफ्ट था, एक खजाना जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित और उत्थान करना जारी रखेगा. आपकी विरासत जीवित रहेगी.”

Also Read- Ustad Zakir Hussain: शशि कपूर के साथ फिल्म करने से लेकर 3 ग्रैमी अवार्ड जीतने तक, जानें उस्ताद जाकिर हुसैन के बारे में ये खास बातें

Next Article

Exit mobile version