22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zeenat Aman का इन आइकॉनिक किरदारों को निभाने का था सपना, सालों बाद अब जाकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ज़ीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्क डायरी से तस्वीरें पोस्ट की है. तसवीरों में, ज़ीनत ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है. अभिनेत्री के अनुसार, उनका लुक ब्रिटिश स्टार और आइकन ऑड्रे हेपबर्न से प्रेरित है.

दिग्गज अदाकारा जीनत अमान आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस संग पुराने किस्से शेयर कर करती रहती हैं. जीनत ने लेटेस्ट फोटोशूट पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है. एक्ट्रेस ने उन भूमिकाओं की एक सूची भी साझा की जिन्हें वह निभाना चाहती हैं. इस सूची में गाइड में वहीदा रहमान की भूमिका, मुग़ल-ए-आज़म में मधुबाला की भूमिका, द डेविल वियर्स प्राडा में मेरिल स्ट्रीप, श्रीदेवी की इंग्लिश विंग्लिश अन्य शामिल हैं.

जीनत अमान का लेटेस्ट पोस्ट हो रहा वायरल

जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्क डायरी से तस्वीरें पोस्ट की है. तसवीरों में, ज़ीनत ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस ने बताया, उनका लुक ब्रिटिश स्टार और आइकन ऑड्रे हेपबर्न से प्रेरित है. एक्ट्रेस ने फैंस से अपने लुक के बारे में पूछा. इस पोस्ट में उन्होंने उन भूमिकाओं की एक सूची शेयर की है जिसे वह निभाना पसंद करतीं.

इन किरदारों को निभाना चाहती थीं जीनत अमान

जीनत अमान ने उन भूमिकाओं के बारे में लिखा, 1. व्हाइट लोटस में तान्या मैकक्वाइड 2. रोजी इन गाइड, वहीदा रहमान द्वारा निभाई गई. 3. मुगल में अनारकली -ए-आज़म, मधुबाला ने निभाया था 4. दो महिलाओं में सेसिरा, सोफिया लॉरेन द्वारा इतनी बेहिचक भूमिका निभाई. 5. डेविल वियर्स प्राडा में मिरांडा प्रीस्टली, मेरिल स्ट्रीप 6. इंग्लिश विंग्लिश में शशि गोडबोले, श्रीदेवी ने निभाया. 7. हू फ्रेम्ड रोजर रैबिट में जेसिका रैबिट, कैथलीन टर्नर 8. द मपेट्स में मिस पिग्गी 9. शिट क्रीक से मोइरा रोज.

जीनत अमान की फिल्में

गौरतलब है कि जीनत अमान ने देव आनंद के साथ द एविल विदिन (1970) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने हलचल (1971), हरे रामा हरे कृष्णा (1971), यादों की बारात (1973), हम किसी से कम नहीं (1977), सत्यम शिवम सुंदरम (1978), डॉन (1978), कुर्बानी (1980), दोस्ताना (1980), लावारिस (1981), और हम से है ज़माना (1983) जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें