10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zero Se Restart: ‘IAS ऑफिसर बनूंगा और पूरा देश बेच डालूंगा…’, 12वीं फेल के प्रीक्वल का अनोखा टीजर आउट, जानें रिलीज डेट

Zero Se Restart: विक्रांत मैसी की साल 2023 की फिल्म '12वीं फेल' के डायरेक्टर ने फिल्म के प्रीक्वल का टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में विक्रांत मैसी के रिजल्ट डे की झलक देखने को मिल रही है.

Zero Se Restart: साल 2023 में विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्रांत ने IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया था. वहीं, उनके ऑपोजिट मेधा शंकर ने श्रद्धा जोशी की भूमिका निभाई थी. इनके अलावा फिल्म में अनंत जोशी, अंशुमान पुष्कर, गीता अग्रवाल शर्मा जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में थे. अब इस फिल्म के डायरेक्टर इसका प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘जीरो से रिस्टार्ट’ है. आज इस फिल्म का टीजर अनोखे अंदाज में रिलीज हो गया है. आइए बताते हैं इसकी रिलीज डेट.

रिलीज डेट जानने से पहले फिल्म का टीजर यहां देखें-

Zero Se Restart Teaser

जीरो से रिस्टार्ट का टीजर रिलीज

जीरो से रिस्टार्ट का टीजर रिलीज हो गया है. इस 2 मिनट के टीजर में विधु विनोद दर्शकों को एक गहरी बात सिखा जाते हैं. टीजर की शुरुआत में वह दर्शकों से अपने सपने को याद करने के लिए कहते हैं, ‘इस अंधेरे में सिर्फ 20 सेकेंड के लिए आप सोचिए कि जब आपने अपना पहला सपना देखा था कि मां मैं बड़ा आदमी बनूंगा, बहुत बड़ा एक्टर बनूंगा तो आपने कभी यह नहीं सोचा होगा और मां से कभी ये नहीं कहा होगा कि मैं एक्टर बनूंगा मां और गरीबों को तंबाकू बेचूंगा. आप ऐसा कहते तो मैं आपको एक चांटा मार देती. या डॉक्टर बनूंगा मां और गरीबों को लूटूंगा, या मां मैं इंजीनियर बनूंगा रेत डालूंगा, सीमेंट में और बहुत कमाई करूंगा. या मां मैं आईएएस ऑफिसर बनूंगा और इतना करप्ट बनूंगा कि पूरा का पूरा देश बेच डालूंगा.’

विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ का प्रीक्वल

विधु विनोद के वॉयस ओवर के बाद टीजर में विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ के उस सीन की झलक देखने को मिलती है, जब मनोज अपने रिजल्ट को देख रहा होता है और श्रद्धा कहती है कि उसका सिलेक्शन हो गया है. इसके बाद फिर एक वॉयस ओवर होता है, जिसमें सुनाई देता है कि, ‘आपने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा. आज वापस उस पल पर चलते हैं. जब हमने अपना पहला सपना देखा था. जो शायद हम भूल चुके हैं. चल जीरो पर चलते हैं. चल यार खुद से मिलते हैं. तू हंसकर जी या रोकर जी. एक उम्र तक तो मुझको जीना है. जो झूठ के पीछे भागे तू. हर मोड़ पर झूठ को सहना है. जब आज नहीं कल मरना है. किस बात से इतना डरना है. चल फिर खुशियों से मिलते हैं. चल यार फिर खुद से मिलते हैं. चल वापस उस जीरो पर चलते हैं.’

कब रिलीज होगी जीरो से रिस्टार्ट?

विधु विनोद की ‘जीरो से रिस्टार्ट’ के टीजर को देखने के बाद, फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ‘ये है असली प्रीक्वल.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘विधु सर एक ही दिल है, कितनी बार जीतेंगे आप.’ फिल्म के रिलीज डेट की बात करें, तो यह फिल्म 13 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों  में रिलीज होगी.

Also Read: Pardes Re-Release: नॉस्टैल्जिया अलर्ट, 27 साल बाद री-रिलीज होगी शाहरुख खान-महिमा चौधरी की कल्ट क्लासिक ‘परदेस’, जानें डिटेल्स

Also Read: Aitraaz 2: अक्षय-प्रियंका-करीना की मूवी का सीक्वल ला रहे सुभाष घई, फिल्म के प्लॉट पर कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें