Zwigato Twitter Review: कपिल शर्मा (Kapil sharma) की फिल्म ‘ज्विगाटो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही यूनिक कहानी को लेकर सुर्खियों में है. फिल्ममेकर नंदिता दास की इस मूवी में कॉमेडी किंग गंभीर किरदार में दिखेंगे. उनके अपोजिट शहाना गोस्वामी है. कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाते दिख रहे है. ट्विटर पर फिल्म को अलग-अलग रिव्यू मिलने लगे है. वहीं, शहनाज गिल (Shehnaaz gill) ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है.
फिल्म ‘ज्विगाटो’ के स्पेशल स्क्रीनिंग में शहनाज गिल नजर आई. शहनाज ने कहा कि वो कपिल शर्मा को सपोर्ट करने आई है. मूवी देखने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आज मैंने भारत के कॉमेडी मैन का एक बिल्कुल नया पक्ष देखा है जो हमेशा मुस्कुराता रहता है और सभी की हंसी सुनिश्चित करता है. क्या परफॉर्मेंस है, फिल्म का हर मिनट पसंद आया. बेहतरीन कहानी, शानदार निर्देशन और बेहतरीन कलाकार.
Today I have witnessed a complete new side to India’s funny man who is always smiling and ensuring everyone’s laughter. What a performance,loved every minute of the film.Great story, wonderfully directed and an amazing cast. #Zwigato is a must watch! @kapilsharma @shahanagoswami
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) March 16, 2023
सिंगर अदनान सामी ने फिल्म ‘ज्विगाटो’ देखने के बाद इसका रिव्यू करते हुए लिखा, कल रात के बारे में. बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ #Zwigato फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखना अच्छा लगा. कपिल शर्मा ने अपने अभिनय का एक नया पक्ष दिखाया जो शानदार था…शानदार प्रदर्शन.
About Last Night…
Loved watching the Special Screening of the movie #Zwigato with the immensely talented @KapilSharmaK9 . He showed a brand new side to his acting which was terrific…Brilliant performance!!👌👏👏💖
.#adnansami #kapilsharma #movie #film pic.twitter.com/B5xGagp9iO— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 16, 2023
गौरतलब है कि ‘ज्विगाटो’ के स्पेशल स्क्रीनिंग में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ दिखे. इसमें बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन, जैस्मीन भसीन, भारती सिंह अपने पति हर्ष के साथ नजर आई. सिंगर हिमेश रेशमिया, सुनील शेट्टी मुंबई में फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे. बता दें कि फिल्मी बीट से बात करते हुए फिल्म निर्माता और फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने सिनेमाघरों में ज्विगाटो के पहले दिन के शुरुआती संकेतों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, ज्विगाटो एक शहरी फिल्म है जो महानगरों के फिल्म देखने वालों को लक्षित करती है, जबकि इसका बॉक्स ऑफिस बिजेनस वर्ड ऑफ माउथ पर बहुत अधिक निर्भर करता है. इसे में एक करोड़ के अंदर रखूंगा.