रांची-सनातन धर्म के महत्व को समझाती पहली हिन्दी फिल्म ‘बोलो हर हर शंभू’ 21 फरवरी को देशभर में एक साथ रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जिन्होंने शादी की और सनातन धर्म का पालन किया करते थे. बाद में फिल्म में विवाहित जोड़े की बेटी फिल्म के रोमांच और रहस्य को सामने लाती है. यत्र प्रोडक्शन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी, लेखक-निर्देशक रवि भाटिया, डीओपी संदीप, एडिटर आशीष बत्रा, सहनिर्माता अंजलि महेंद्र सिंह, राजीव और नंदिता हैं.
फिल्म में इनकी है अहम भूमिका
आज पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बज रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा में अक्सर सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जाता है. सनातन धर्म की महिमा इन दिनों महाकुंभ में देखने को मिल रही है. इस महापर्व में ना सिर्फ भारत के बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल हो रहे हैं. इस बीच हिन्दी फिल्म ‘बोलो हर हर शंभू’ 21 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में अरुण बक्शी, अनिल रस्तोगी, विनीता मलिक, विशाल, अमृता, देवेन्द्र दोडके, राज सिंह सचिन सिंह, तनय त्रिपाठी, अमलेश, विशाल आनंद, अनुकृति, कुंवर लाभांश और आरुष सम्पदा की प्रमुख भूमिका है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विजेन्द्र विक्की, रवि जैन, निहाल, अजय मुखर्जी और आनंद त्रिपाठी हैं. फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर पराग भावसार और प्रचारक संतोष भूषण पटियाला हैं. इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वेदर फिल्म में हुआ है. इस फिल्म को पूरे भारत में 21 फरवरी को एक साथ विमल पांडे एंटरटेंमेंट रिलीज कर रहा है. उत्तर प्रदेश में इसे प्रमुखता से रिलीज किया जाएगा.
थ्रिलर, सस्पेंस और सनातन धर्म का अद्भुत मिश्रण
यह फिल्म दर्शकों को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म और जीवन के गहरे संदेशों से भी अवगत कराएगी. थ्रिलर, सस्पेंस और सनातन धर्म का अद्भुत मिश्रण दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक बना रहेगा. फिल्म का उद्देश्य न केवल दर्शकों को रोमांचित करना है, बल्कि उन्हें जीवन के वास्तविक पहलुओं और धर्म के महत्व से भी परिचित कराना है.
ये भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam: फिल्म की सफलता पर हर्षवर्धन राणे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई बार सक्सेस मिलने में 9 साल लग जाते हैं…