Boney Kapoor Birthday: किसी रोमांटिक फिल्म की कहानी से कम नहीं है बोनी और श्रीदेवी की प्रेम कहानी
बोनी कपूर और श्रीदेवी की पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज भी बोनी श्रीदेवी को याद करते हैं. आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते है कैसे शुरू हुई थी ये कहानी.
Boney Kapoor Birthday: बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. सब जानते हैं कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी की थी, और दोनों की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं. श्रीदेवी के जाने के बाद भी बोनी उन्हें यादों में संजोए रहते हैं, और इसका जिक्र उन्होंने कई बार इंटरव्यूज में किया है.
श्रीदेवी और बोनी की पहली मुलाकात
बोनी कपूर और श्रीदेवी की पहली मुलाकात फिल्म सोलहवां सावन के दौरान हुई थी. पहली नजर में ही बोनी उनकी खूबसूरती पर मोहित हो गए थे. हालांकि, उस वक्त बोनी ने अपने दिल की बात नहीं कही बल्कि श्रीदेवी को अपने भाई अनिल कपूर के साथ फिल्म मिस्टर इंडिया में कास्ट करने का प्लान बनाया. इस सिलसिले में उन्होंने श्रीदेवी की मां से मुलाकात की, जिनसे एक्ट्रेस की फीस के तौर पर 10 लाख की मांग की गई. बोनी ने खुशी-खुशी 11 लाख रुपये देकर उन्हें फिल्म में कास्ट किया.
दोस्ती से लेकर प्यार तक का सफर
फिल्म मिस्टर इंडिया के बाद बोनी और श्रीदेवी की मुलाकातें बढ़ीं और दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई. जब श्रीदेवी की मां बीमार पड़ीं, तो बोनी ने उनकी मदद की, जिससे श्रीदेवी का झुकाव भी उनके प्रति बढ़ने लगा. इस तरह दोस्ती का ये सफर धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. अंततः, बोनी ने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी रचा ली.
श्रीदेवी का बॉलीवुड सफर और उनकी बेटियां
श्रीदेवी ने न सिर्फ अपनी अदाकारी से बल्कि अपनी निजी जिंदगी से भी लोगों का दिल जीता. उनकी दोनों बेटियां, जाह्नवी और खुशी, भी उनकी राह पर चल पड़ी हैं. जाह्नवी तो बी-टाउन की पॉपुलर डीवा बन चुकी हैं, वहीं खुशी कपूर ने हाल ही में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना भी नजर आए.
श्रीदेवी का निधन और बोनी कपूर का योगदान
श्रीदेवी का दुखद निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था, जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं. उनके जाने के बाद भी बोनी कपूर उन्हें हमेशा याद करते हैं. बोनी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अपने काम से कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उनके इस योगदान को सदा सराहा जाएगा. प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से बोनी कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाए.
Also read:जान्हवी कपूर की नेट वर्थ: कैसे बढ़ी एक्ट्रेस की दौलत