13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Border 2 में वरुण धवन के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, सनी देओल के साथ भारत माता की करेंगे रक्षा

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों वरुण धवण ने अनाउंस किया था कि वो इस वॉर मूवी का हिस्सा बन रहे हैं. अब मेकर्स ने बताया कि दिलजीत दोसांझ भी कलाकारों के रूप में शामिल हो गए हैं.

Border 2: गदर 2 में धूम मचाने के बाद सनी देओल अब बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों मोस्ट अवेटेड मूवी में वरुण धवण की धमाकेदार एंट्री हुई थी. अब सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ के कलाकारों में शामिल हो गए हैं. सनी पाजी ने इंस्टाग्राम पर ये खुश खबरी फैंस के साथ शेयर की है.

सनी देओल ने कुछ यूं दिलजीत दोसांझ का किया वेलकम

दिलजीत दोसांझ का स्वागत करते हुए सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा, “#बॉर्डर2 की बटालियन में फौजी @दिलजीतदोसांझ का स्वागत है.” वीडियो के बैकग्राउंड में दिलजीत की आवाज सुनी जा सकती है, जहां वह कहते हैं, “इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं.”

कब रिलीज होगी सनी देओल की बॉर्डर 2

इससे पहले सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की एंट्री की भी घोषणा की थी. पोस्ट से यह भी पता चला कि फिल्म 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज होने वाली है. ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे, जो पहले ‘केसरी’, ‘पंजाब 1984’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा!’ जैसी अन्य फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट 13 जून 2024 को ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे होने पर की गई थी. इसे निर्माताओं की ओर से “भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म” घोषित किया गया है.

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 निधि दत्ता की ओर से लिखी गई है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित है. इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि बॉर्डर 2 की कहानी लोंगेवाला की लड़ाई में उसी सेटिंग में रखी गई है और इस साल अक्टूबर में किसी समय शूटिंग शुरू होगी. फैंस सनी देओल को फिर से सनी देओल को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Also Read- Border 2: इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी बॉर्डर 2, सैनिक बन सनी देओल की गुंजेगी दहाड़

Also Read- Border 2: सनी देओल की फिल्म में वरुण धवन की एंट्री कैसे बनेगी मेकर्स का मास्टर स्ट्रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें