21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Border 2 के सेट से सह-निर्माता ने शेयर की BTS फोटो, जंग के टैंकर देख फैंस बोले- सनी देओल गर्दा…

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मूवी 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अब सह-निर्माता ने सेट से एक फोटो शेयर की है.

Border 2: फैंस सनी देओल स्टारर वॉर-ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म में भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को फाइनल कर लिया है. अब, हाल ही में, फिल्म के सह-निर्माता बिनॉय गांधी ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मूवी के सेट से बीटीएस फोटो शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया.

बॉर्डर 2 के सेट से ये फोटो हुई वायरल

बिनॉय गांधी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर बॉर्डर 2 के सेट से एक तस्वीर शेयर की. इसमें एक बड़ा सा फील्ड देखा जा सकता है. जिसके सेंटर में बड़े-बड़े युद्ध टैंकर रखे हुए है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “ऑफिस में एक नॉर्मल डे है!! @निधिदत्ताऑफिशियल केवल आपके लिए! #बॉर्डर2 #रेकी #इंडिया #आर्मी #नेशनफर्स्ट #प्रोड्यूसरलाइफ #इंडिया की #सबसे बड़ी #वॉर #फिल्म.”

बॉर्डर की बीटीएस फोटो पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

बॉर्डर की बीटीएस फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई. फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह, यह सुपर कूल शॉट है…. क्या एक्सपीरियंस है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सनी देओल की झलक कब देखने को मिलेगी. उनकी कुछ क्लिप्स दिखा दो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सदी की ब्लॉकबस्टर आ रही है. बॉर्डर 2.”

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2

अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित बॉर्डर 2, 1997 में रिलीज हुई फिल्म की अगली कड़ी है. हाल ही में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस की. सनी देओल अभिनीत यह फिल्म डेढ़ साल बाद 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. वीडियो में सनी कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसके वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है. वादा करो कि वह वापस आएंगे. उस वादे को पूरा करने के लिए, भारत की मिट्टी को सलाम करने के लिए, वह आ रहे हैं.”

Read Also- Border 2: निधि दत्ता ने रिवील कर दी सनी देओल की फिल्म की कहानी, कहा- ये गदर 2 की तरह की ब्लॉकबस्टर…

Read Also- Border 2 में सनी देओल के बाद इस एक्टर की हुई एंट्री, धांसू टीजर शेयर कर बोले- धरती मां जब बुलाती है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें