9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल की ‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन…27 साल बाद भी आंखों में आंसू

सनी देओल की 'बॉर्डर' फिल्म के इस इमोशनल सीन का जिक्र सुनकर फैंस भावुक हो गए हैं. यह सीन फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, जिसे अब फैंस 'बॉर्डर 2' में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Border 2: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट की है, जिससे उनके फैंस में उत्साह और बढ़ गया है. हालांकि, सनी देओल ने फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ भी धमाका करेगी. एक इंटरव्यू में सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ फिल्म के एक डिलीट किए गए सीन का जिक्र किया, जो आज भी उन्हें भावुक कर देता है.फैंस ने ‘बॉर्डर 2’ में इस सीन को शामिल करने की मांग की है.

‘बॉर्डर’ से डिलीट किया गया इमोशनल सीन

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘बॉर्डर’ फिल्म का एक सीन डिलीट कर दिया गया था. इस सीन में वह एक मंदिर में जाते हैं, जहां एक लाइट जल रही होती है. वहां उन्हें शहीद सोल्जर्स दिखाई देते हैं. सनी उन्हें बताते हैं कि उनके घर की छत ठीक कर दी गई है और वे अब चिंता न करें. यह सीन इतना भावुक था कि सनी इसे पढ़कर रो पड़ते थे.

Sunny Deol 1
सनी देओल की 'बॉर्डर' से डिलीट किया गया इमोशनल सीन... 27 साल बाद भी आंखों में आंसू 2

Also read:Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी का हुआ खुलासा, जेपी दत्ता ने कहा- 1971 के भारत-पाकिस्तान…

Also read:‘बॉर्डर 2’ नहीं बल्कि ये होगी देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म…साउथ के बड़े डायरेक्टर संग सनी देओल ने साइन की डील

फैंस की प्रतिक्रिया

सनी देओल के इस सीन का जिक्र करने के बाद, फैंस ने सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ में इस सीन को शामिल करने की मांग की. एक फैन ने लिखा कि अब समय है जब ‘बॉर्डर’ को दोबारा रिलीज किया जाए और इस सीन को उसमें जोड़ा जाए. दूसरे फैन ने लिखा कि यंगर जनरेशन को इस फिल्म की वैल्यू के बारे में जानना चाहिए.

 ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट

जबसे सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट की है, फैंस में उत्साह और बढ़ गया है. हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ भी धमाका करेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल इस फिल्म में क्या नया लेकर आते हैं.

Also read:Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल लेकर आ रहे बॉर्डर 2, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

देखे कोन सा था वो डिलीट किया गया सीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें