Box Office Clash: सनी देओल की नई फिल्म जाट का इंतजार फैंस के लिए खत्म होने वाला है. फिल्म 10 अप्रैल 2025 को बैसाखी वीकेंड पर रिलीज होगी. खास बात यह है कि इस दिन कोई दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म द राजा साहब जरूर क्लैश करेगी.
जाट के टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
सनी देओल की फिल्म जाट का टीजर फिल्म पुष्पा 2 के प्रिंट्स के साथ जोड़ा गया है. पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. दर्शकों को पुष्पा 2 देखने के साथ जाट का जबरदस्त एक्शन से भरपूर टीजर भी देखने को मिलेगा.
बैसाखी वीकेंड क्यों चुना गया?
बैसाखी का त्योहार पंजाबी समुदाय के लिए खास महत्व रखता है. सनी देओल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग पंजाब और उत्तर भारत में है. मेकर्स को लगा कि बैसाखी वीकेंड इस फिल्म के लिए सबसे सही समय है.
पहले जनवरी में आनी थी फिल्म
पहले जाट को 24 जनवरी 2025, यानी रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज करने की योजना थी. लेकिन फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन और शूटिंग में देरी की वजह से इसे आगे बढ़ाना पड़ा. अब 10 अप्रैल 2025 की डेट फाइनल की गई है.
प्रभास की द राजा साहब से होगी टक्कर
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साहब भी 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. यह फिल्म प्रभास के डबल रोल और दमदार एक्शन सीक्वेंस के लिए चर्चा में है. इसमें मलविका मोहनन और संजय दत्त भी अहम किरदार निभा रहे हैं. द राजा साहब एक तेलुगू फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा.
जाट में सनी देओल का नया अवतार
जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर भी नजर आएंगे. डायरेक्टर गोपीचंद ने कहा कि यह सनी देओल को बिल्कुल नए और जबरदस्त एक्शन अवतार में पेश करेगी.
असली घटनाओं से प्रेरित है कहानी
फिल्म की कहानी कई रियल लाइफ घटनाओं से प्रेरित है. यह एक आम आदमी की कहानी है जो सिस्टम से लड़ता है और अपने हक के लिए खड़ा होता है.
Also read:Pushpa 2: बिहार में भौकाल मचाने को तैयार अल्लु अर्जुन, जानें पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट