19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: 4 बड़ी फिल्मों के बीच, करण अर्जुन और नाम की पकड़ मजबूत, जानें कितना रहा कलैक्शन

सलमान-शाहरुख की करण अर्जुन ने री-रिलीज के पहले दिन अच्छी शुरुआत की, वहीं अजय देवगन की नाम धीमे प्रदर्शन के बावजूद चर्चा में है, जानें आखिर क्या रही दोनों फिल्मों की कमाई.

Box Office Report: नवंबर का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बेहद ही खास रहा है पिछले 23 दिनों में टिकट काउंटर पर करीब 4 बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिनमे से सिंघम अगेन और भूल भूलिया 3 ने खूब कमाई की वहीं कंगुवा टिकट खिड़की पर बुरी तरह से पिट गई, 350 करोड़ के बड़े बजट वाली इस फिल्म ने बस 64.91 करोड़ रुपये ही कमाए है. वही चौथी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने आठ दिन में 12.51 करोड़ रुपये का कलैक्शन किया है, इस शुक्रवार वो रिलीज हुई तीन फिल्मों में से करण अर्जुन और नाम ने बॉक्स ऑफिस  पर मजबूत पकड़ बनाई है 

करण अर्जुन का री-रिलीज पर शानदार ओपनिंग


करण अर्जुन, जिसे 30 साल बाद री-रिलीज किया गया है, ने अपने पहले दिन ₹25-30 लाख का नेट कलेक्शन किया. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. हालांकि, इतनी बड़ी स्टारकास्ट और पॉपुलैरिटी के बावजूद इससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी.

Box Office Report
Box office report

अजय देवगन की नाम का प्रदर्शन


अजय देवगन और भूमिका चावला स्टारर नाम ने अपने पहले दिन ₹20 लाख का कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.26% रहा. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म के x रिव्यूज भी काफी अच्छे है और लोग इसकी कहानी को पसंद कर रहे है. फिल्म के पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का आसार इसकी ऑक्यूपेंसी में भी देखा गया. 

मॉर्निंग शो: 5.10%

दोपहर शो: 5.41%

शाम के शो: 5.98%

नाइट शो: 12.54%

दोनों फिल्मों की तुलना


जहां करण अर्जुन की री-रिलीज ने पुरानी यादों को ताजा कर दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं नाम धीमी शुरुआत के बावजूद अजय देवगन के फैंस के बीच चर्चा में है.

आने वाले दिनों का बॉक्स ऑफिस


करण अर्जुन जैसी कल्ट क्लासिक फिल्म की री-रिलीज को वीकेंड पर और बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. वहीं, नाम को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है.

Also read: Box Office Report: कंगुवा का नौवें दिन क्या हुआ हाल, जानें द साबरमती रिपोर्ट हिट हुई या फ्लॉप

Also read: Box Office Report: सिंघम अगेन हिट हुई या फ्लॉप, भूल भुलैया 3 ने 22वें दिन बटोरे इतने करोड़, जानें टोटल कमाई

Also read: I Want To Talk: 2024 में दूसरी सबसे कम ओपनिंग देने वाली फिल्म बनी अभिषेक बच्चन की नई फिल्म, जाने कौन है नंबर 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें