13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: 200 करोड़ के पार GOAT, करीना की द बकिंघम मर्डर्स का नहीं पड़ा कोई असर

करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स रिलीज के बावजूद GOAT की कमाई पर असर नहीं डाल सकी. फिल्म ने रविवार को 210.93 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है.

Box Office Report: थलापति विजय की एक्शन फिल्म GOAT बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. डबल रोल में विजय का शानदार प्रदर्शन और एक्शन से भरपूर कहानी ने फिल्म को 11 दिनों में 210 करोड़ के क्लब में पहुंचा दिया है. हालांकि, रविवार को फिल्म की कमाई थोड़ी कम जरूर हुई, लेकिन इसका क्रेज अब भी दर्शकों के बीच बरकरार है. दूसरी ओर, करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और GOAT की कमाई पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला. 

सिंगल से डबल डिजिट्स तक का सफर

फिल्म GOAT की शुरुआत कुछ धीमी रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, इसके कलेक्शन में तेजी आई. शनिवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि रविवार को ये कलेक्शन घटकर 12.68 करोड़ पर आ गया. हालांकि, 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करना अपने आप में एक बड़ी जीत है.

Box Office Report
Box office report: 200 करोड़ के पार goat, करीना की द बकिंघम मर्डर्स का नहीं पड़ा कोई असर 2

विजय का डबल धमाल

फिल्म में थलापति विजय ने डबल रोल निभाया है, जिसमें एक तरफ वह रॉ एजेंट हैं और दूसरी ओर एक गैंगस्टर. दोनों किरदारों में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. दर्शकों ने खासकर उनके गैंगस्टर अवतार को खूब पसंद किया है. 

बकिंघम मर्डर्स से नहीं टूटा ‘GOAT’ का जादू

करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को रिलीज हुई, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. GOAT पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा, और विजय की फिल्म ने अपनी कमाई का सिलसिला बरकरार रखा.

रविवार को कुल बिजनेस 

रविवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरा, लेकिन इसके बावजूद 210.93 करोड़ का कुल कलेक्शन दर्ज किया गया है. ये आंकड़े अभी बढ़ भी सकते हैं क्योंकि फिल्म की लोकप्रियता अब भी कम नहीं हुई है.

Also read:तलपति विजय की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, यहां जानें 10 दिनों का कलेक्शन

Also read:Thalapathy 69 होगी विजय की आखिरी फिल्म, फैंस बोले- The GOAT के बाद सुपरस्टार को लास्ट बार…

Also read:जूनियर एनटीआर ने 30 दिन पानी के अंदर शूटिंग की, फिल्म के स्टंट्स में है पानी का धांसू खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें