24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: आई वांट टू टॉक फ्लॉप हुई या हिट, जानें वीकेंड में कितना कर पाई कमाई

Box Office Report: अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. आइये जानते हैं तीसरे दिन इसने कितने करोड़ कमाए.

Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और जाने-माने फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने पहली बार एक फिल्म में साथ आए. स्टार्स की फिल्म आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि ये टिकट खिड़की पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. आइये जानते हैं मूवी ने तीन दिनों के भीतर कितने करोड़ की कमाई की.

आई वांट टू टॉक ने 3 दिनों में कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 0.50 करोड़ रुपये कमाए. आई वांट टू टॉक का नेट कलेक्शन 1.30 करोड़ रुपये है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 14.55 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली थी. आई वांट टू टॉक के सुबह के शो में 5.96 प्रतिशत, दोपहर के शो में 18.00 प्रतिशत, शाम के शो में 16.32 प्रतिशत और रात के शो में 17.91 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूजीत सरकार ने 40 करोड़ रुपये के बजट में फिल्म बनाई है.

आई वांट टू टॉक की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के साथ भारत में डेली लाइफ की चुनौतियों का सामना करता है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अहिल्या बामरू, टॉम मैकलेरन, जेनेट कार्टर, क्रिस्टिन गोडार्ड, जो रसेल और कैप्रिस ओट प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सिनेमाघरों के बाद आई वांट टू टॉक प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है.

Also Read- Box Office Report: टिकट काउंटर पर दूसरे दिन चमकी I Want To Talk, अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस बनी हाईलाइट

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन नहीं बन पाई सुपरहिट, नो-प्रॉफिट-नो-लॉस की स्थिति में अजय देवगन की फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें