Box Office Report: इंटरनेशनल मार्केट में वीर जारा की रि-रिलीज ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को पीछे छोड़ा, जाने टोटल कलैक्शन
20 साल बाद भी शाहरुख की फिल्म वीर जारा ने जर्मनी में लोगों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे है. फिल्म ने पुरानी यादें ताजा करते हुए नई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
Box Office Report: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा को जर्मनी में दोबारा रिलीज किया गया है और इसने सभी को चौंका दिया है. 20 साल पुरानी ये फिल्म अभी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है और उसने वहां के बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों से भी ज्यादा कमाई की है.
वीर जारा ने कैसे मारी बाजी
जर्मनी में वीर जारा ने पहले वीकेंड में 28,000 यूरो (लगभग 25 लाख रुपये) कमाए हैं. ये कमाई इतनी ज्यादा है कि इसने हाल में रिलीज हुई नई फिल्मों सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे ये साबित होता है कि शाहरुख का जादू 20 साल बाद भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है.
भूल भुलैया 3 का प्रदर्शन
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने 1 नवंबर को सिनेमाघरों में एंट्री की थी और जर्मनी में इसका दूसरा हफ्ता चल रहा है. इसने वहां पर 10,800 यूरो (लगभग 9.66 लाख रुपये) की कमाई की. यह फिल्म लोगों को डर और हंसी दोनों का मजा दे रही है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सिंघम अगेन का हाल
अजय देवगन की सिंघम अगेन जर्मनी में तीसरे नंबर पर है और उसने दूसरे हफ्ते में 9,300 यूरो (लगभग 8.23 लाख रुपये) की कमाई की है. हालांकि, पहले हफ्ते में इसकी कमाई ठीक-ठाक थी लेकिन दूसरे हफ्ते में यह थोड़ा पीछे रह गई है.
SRK का पुराना जादू
वीर जारा की इस सक्सेस ने दिखा दिया है कि शाहरुख खान का स्टारडम आज भी बरकरार है. इस फिल्म ने भूल भुलैया 3 से ज्यादा कमाई की है और सिंघम अगेन से भी कहीं आगे निकल गई है. 20 साल पुरानी इस फ़िल्म ने यह साबित कर दिया कि शाहरुख आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
आगे की उम्मीदे
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आने वाले हफ्तों में सिंघम अगेन अपनी स्थिति सुधार पाएगी या भूल भुलैया 3 इसे और पीछे छोड़ देगी. फिलहाल तो जर्मनी के दर्शक शाहरुख की वीर जारा को देखकर बहुत खुश हैं और ये फिल्म उन्हें पुरानी यादों में ले जा रही है.