लकी भास्कर बॉक्स ऑफिस की कमाई में दम
Box Office Report: दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. लोगों का पॉजिटिव रिव्यू और अच्छे रिव्यूज़ इस फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. फिल्म ने 5 दिन में अच्छा खासा कलेक्शन किया है. हालांकि, इसे हिंदी फिल्मों जैसे सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. आइए जानते हैं इसकी अब तक की कमाई का पूरा हाल.
पांचवे दिन की कमाई में गिरावट
लकी भास्कर ने अपने पांचवे दिन में कमाई में थोड़ी गिरावट देखी. पांचवे दिन की कमाई 1.8 करोड़ रही, जो चौथे दिन के मुकाबले कम थी. चौथे दिन इसने 4.84 करोड़ की कमाई की थी. अब भारत में इस फिल्म की कुल नेट कमाई 32.75 करोड़ हो चुकी है. वहीं, फिल्म की ग्रॉस कमाई 38.64 करोड़ तक पहुंच गई है.
![Box Office Report: बॉलीवुड के बड़े क्लैश के बीच दुल्कर सलमान की फिल्म की बड़ी जीत, कमाई में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड 1 Box Office Report](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_2352-1024x721.jpeg)
दुनियाभर की कमाई और ओवरसीज में कलेक्शन
लकी भास्कर को ओवरसीज़ में भी अच्छी सफलता मिली है और वहां इसने करीब 15 करोड़ की कमाई की है. इस तरह, दुनिया भर में अब तक फिल्म ने कुल 53.64 करोड़ कमा लिए हैं. हालांकि, इसने अपनी लागत से ज्यादा की कमाई नहीं की है और इसे लगभग 24 करोड़ की और कमाई करनी होगी ताकि ये प्रॉफिट जोन में आ सके.
बजट रिकवरी का सफर
फिल्म का बजट लगभग 56 करोड़ का है और अब तक इसने 58% बजट की रिकवरी कर ली है. दुलकर सलमान की इस फिल्म को प्रॉफिट में आने के लिए आगे और भी अच्छा परफॉर्म करना होगा. फिल्म को अब भी अमरन और बघीरा जैसी फिल्मों से भी कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे इसके कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
OTT रिलीज का इंतजार
फिल्म के थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही अब इसके OTT रिलीज की खबरें भी सामने आई हैं. खबरों के मुताबिक, लकी भास्कर 30 नवंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. इस फिल्म का निर्देशन वेंकी अटलुरी ने किया है और ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.