12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: विजय सेतुपति की महाराजा ने चीन में मचाया गदर, प्री-स्क्रीनिंग में कमाए इतने करोड़

Box Office Report: तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म महाराजा 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. प्री-स्क्रीनिंग में मूवी को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. आइये जानते हैं महराजा ने कितने करोड़ कमा लिए हैं.

Box Office Report: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर फिल्म महाराजा चीन में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इसकी प्री-स्क्रीनिंग को पहले ही वहां के सिनेमा प्रमियों से पॉजिटिव रिसपांस मिला है. बॉक्स ऑफिस पर महाराजा की टक्कर हॉलीवुड सीक्वल ग्लेडिएटर II और स्थानीय चीनी फिल्म हर स्टोरी से होने वाली है. ऐसे में आइये जानते हैं साउथ की इस एक्शन फिल्म ने प्री-स्क्रीनिंग ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

प्री-स्क्रीनिंग में विजय सेतुपति की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

चीन में महाराजा 40,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाना है. फिल्म समीक्षक रमेश बाला के अनुसार, पूरे चीन में चार दिनों की प्री-स्क्रीनिंग में विजय सेतुपति की फिल्म ने 4 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. प्रीव्यू के फर्स्ट डे महाराजा ने 20,000 से अधिक दर्शकों को इम्प्रेस करते हुए 1.09 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इसमें भारी उछाल देखा गया और यह बढ़कर 4 करोड़ हो गया.

क्या है महाराजा की कहानी

निथिलन समीनाथन की ओर से निर्देशित महाराजा विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म है. फिल्म जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. महाराजा की कहानी और एक्शन सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आए, इसलिए तो ये बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रही. फिल्म में कई कलाकार हैं, जिनमें अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और भारतीराजा शामिल है. फिल्म की कहानी चेन्नई के एक नाई महाराजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने चोरी हुए कूड़ेदान को वापस पाने के लिए एक पुलिस स्टेशन जाता है.

Also Read- Did You Know फिल्म ‘महाराजा’ के लिए पहली पसंद नहीं थे विजय सेतुपति, जानिए कौन था पहले चुना गया कलाकार

Also Read- Maharaja Box Office: थिएटर और OTT पर धमाल मचाने के बाद विजय सेतुपति की फिल्म ने चाइना में मचाया गदर, जानें अब तक की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें