25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: विजय सेतुपति की विदुथलाई 2 ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, 2 दिनों में की इतने करोड़ की कमाई

Box Office Report: विजय सेतुपति और मंजू वारियर स्टारर राजनीतिक ड्रामा 20 दिसंबर को रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Box Office Report: वेत्रिमारन की ओर से निर्देशित और विजय सेतुपति, सोरी और मंजू वारियर स्टारर फिल्म विदुथलाई 2 सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के भीतर ही विदुथलाई पार्ट 1 और महाराजा जैसे फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दर्शक भी विजय के एक्शन सीन्स का काफी पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं अब तक मूवी ने कितनी कमाई की.

विजय सेतुपति की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Sacnilk.com के अनुसार, विदुथलाई 2 ने ओपनिंग डे पर 7.5 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 8.00 करोड़ कमाए. फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15.50 करोड़ हो गए हैं. विदुथलाई पार्ट 2 में शनिवार को कुल मिलाकर 40.05 प्रतिशत तमिल ऑक्यूपेंसी थी. मूवी का पहले वीकेंड का कलेक्शन 22-25 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

विदुथलाई 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Viduthalai Part 2 Box Office Collection Day 1: 7.5 करोड़
Viduthalai Part 2 Box Office Collection Day 2: 8.00 करोड़

Viduthalai Part 2 Total Collection: 15.50 करोड़

विदुथलाई भाग 2 के बारे में

वेत्रिमारन की विदुथलाई पार्ट 2, उनकी 2023 की हिट फिल्म विदुथलाई का सीक्वल है. मूवी एक अलगाववादी समूह के नेता के साथ एक पुलिस कांस्टेबल के संघर्ष को दिखाता है. सोरी ने फिल्म में कांस्टेबल कुमारेसन के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है, जबकि विजय सेतुपति ने मक्कल पदई के नेता पेरुमल ‘वाथियार’ की भूमिका निभाई है. मंजू वारियर ने उनकी पत्नी महालक्ष्मी का किरदार निभाया है. विदुथलाई मार्च 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था. बॉक्स ऑफिस पर भी ये हिट साबित हुई थी.

Also Read- विजय सेतुपति ने Kanguva और The GOAT के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई फिल्म रिलीज…

Also Read- Box Office Report: पुष्पा 2 फ्लॉप हुई या हिट, जानें अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 17 दिनों में कितनी की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें