27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: बॉलीवुड के रि-रिलीज ट्रेंड में कौन से फिल्म बनी नंबर 1

बॉलीवुड की कई पुरानी फिल्में रि-रिलीज हो रही हैं, लेकिन एक फिल्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है. जानिए कैसे इस फिल्म ने 2024 में रिकॉर्ड तोड़ा.

बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों की वापसी  

Box Office Report: बॉलीवुड में आजकल पुरानी फिल्मों का दोबारा रि-रिलीज करने का चलन बढ़ता जा रहा है. शाहरुख खान की ‘डीडीएलजे’ ने इस ट्रेंड को एक नई शुरुआत दी थी, जब इस फिल्म ने लगभग 30 साल बाद भी थिएटर्स में फिर से 1 करोड़ की कमाई की. इसके बाद ‘वीर जारा’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ जैसी फिल्मों ने भी थिएटर्स में शानदार कमाई की है.

सबसे बड़ा रिकॉर्ड किसने तोड़ा?  

हालांकि, इन सभी फिल्मों के बीच जिसने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, वह थी तुंबाड. जब तुंबाड 2018 में रिलीज हुई थी, तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और सिर्फ 13 करोड़ की कमाई कर पाई थी. लेकिन 2024 में रि-रिलीज के बाद इस फिल्म ने चौंका देने वाली कमाई की है और.यह दिखाता है कि ऑडियंस की पसंद बदल गई है और लोग अब इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं.

Box Office Report
Tumbbad

तुंबाड की वापसी कैसे बनी ब्लॉकबस्टर?  

तुंबाड की इस शानदार वापसी के पीछे सबसे बड़ा कारण है पब्लिक का इसे दोबारा अपनाना. फिल्म के रि-रिलीज के शुरुआती 5 दिनों में ही 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ था, और यह लगातार बढ़ता जा रहा है. आने वाले हफ्तों में ‘तुंबाड’ के लिए सबसे बड़ा मौका है नेशनल सिनेमा डे, जब सिर्फ 99 रुपये में टिकट बिकने की वजह से हर शो हाउसफुल रहने की संभावना है.

आगे क्या?  

अब बात करें ‘तुंबाड 2’ की, तो इसका अनाउंसमेंट भी हो चुका है. फिल्ममेकर्स का दावा है कि यह फिल्म पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ने नहीं, बल्कि नए बनाने आएगी. ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों ने पहले ही बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं, और अब ‘तुंबाड 2’ उनसे भी आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है. 2024 का यह साल ‘तुंबाड’ फ्रेंचाइजी के लिए एक नया अध्याय साबित होने वाला है.

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी

Also read:पहले दिन से चौथे दिन ज्यादा कमाई कर फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें