Brahmastra 2: देव की गाथा लिखी जा रही है, रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा, जानें फिल्म से जुड़े अपडेट्स
ब्रह्मास्त्र 2 का नाम देव है, और इसकी कहानी पर काम शुरू हो चुका है. रणबीर कपूर ने इसे बड़ा और रोमांचक प्रोजेक्ट बताया, जो दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.
Brahmastra 2: रणबीर कपूर ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरा भाग, जिसका नाम ‘देव’ होगा, अभी स्क्रिप्टिंग की स्टेज में है. रणबीर ने इस बात पर जोर दिया कि इस सीक्वल की कहानी भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उन्होंने कहा, “पहला पार्ट ‘शिवा’ था और दूसरा भाग ‘देव’ है. हमने अभी कास्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन यह बहुत रोमांचक होने वाला है.”
अयान और रणबीर की दोस्ती का कमाल
रणबीर ने बताया कि ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी उनके सबसे करीबी दोस्तों में से हैं. दोनों ने वेक अप सीड और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कहा, ब्रह्मास्त्र सीरीज इंडियन सिनेमा के लिए बहुत अलग और यूनिक है, लेकिन इसके अगले हिस्से इसे और बड़ा बनाएंगे.”
फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की इस फ्रेंचाइजी ने पहले ही धमाल मचाया हुआ है. पहले पार्ट में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन नजर आए थे. फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और कहानी को लेकर दर्शकों का प्यार अभी भी जारी है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स में रणबीर बिजी
रणबीर कपूर ने हाल ही में नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वह साई पल्लवी के साथ दिखेंगे. इसके अलावा, उनके पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें वह आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ काम करेंगे.
तीसरे पार्ट की भी चर्चा
रणबीर ने यह भी कंफर्म किया कि ब्रह्मास्त्र सिर्फ दो नहीं, बल्कि तीन फिल्मों की सीरीज होगी. उन्होंने कहा कि टीम इसे और बड़ा बनाने के लिए मेहनत कर रही है, और फैंस के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा.
Also Read: Ramayana: प्रभु श्री राम का रोल निभाने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरा सपना…