बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म को जबरदस्त रिसपांस मिला है. लोग पहले पार्ट को देखने के बाद अब इसके दूसरे पार्ट ब्रह्मास्त्र 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर ओपनिंग किया है. पहले दिन ‘ब्रह्मास्त्र’ के 13000 से ज्यादा शोज सिनेमा हॉल्स में चले और इनके टिकट भी जमकर बिके. बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग के तौर पर 1.31 लाख टिकट बेच दिए थे. आइये जानते हैं पहले दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म के पहले दिन की कमाई आ चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन में 36 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने यूएसए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 मिलियन से अधिक की कमाई की. वहीं वीकेंड पर फिल्म लगभग 8-10 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है.
At the #USA Box office, #Brahmastra has done more than $1 Million on Day 1..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 10, 2022
#Brahmastra Day 1 Early Estimates for All-India Nett for all languages 36 Crs..
A new record for non-holoday for an Original Hindi film..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 10, 2022
ब्रह्मास्त्र फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है, क्योंकि ऐसे लोग हो सकते हैं, जो इसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला, टेलीग्राम और अधिक टोरेंट साइट्स जैसी साइटों पर ऑनलाइन देखने के शिकार हो सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि स्टार इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में ऑनलाइन पायरेसी साइट्स की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर अपील की थी और कोर्ट ने ऐसी 18 दुष्ट साइटों को ब्लॉक कर दिया था.
Also Read: Brahmastra Movie Review: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को टक्कर देती है ब्रह्मास्त्र, VFX से भरपूर है फिल्म
हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.