Brahmastra BO collection day 5: रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमा लिये इतने करोड़

अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने पांचवें दिन 12.75 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है.

By Ashish Lata | September 14, 2022 9:15 AM
an image

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र सुपरहिट है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा नॉन हॉलिडे डे 1 ग्रॉसर बन गया. फिल्म ने अपने शुरुआती वीकेंड में कई सारे फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. मंगलवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये से 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की. ऐसे में पांच दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 150.50 करोड़ हो गया है.

ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन विश्व स्तर पर 75 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, फिल्म ने बॉयकॉट ट्रेंड को ठेंगा दिखा दिया. 119 करोड़ नेट सभी भाषाओं में, फिल्म ने अपने पहले मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन किया. सोमवार की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट थी. ब्रह्मास्त्र ने दक्षिण डब संस्करण से लगभग 17.50 करोड़ रुपये और हिंदी मूल से 132.50 करोड़ रुपये एकत्र किए. यह देखना बाकी है कि क्या फिल्म लंबे समय में हिंदी में 250 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर पाती है.

Also Read: Brahmastra BO collection day 4: रणबीर कपूर की फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, फर्स्ट मंडे हुई ताबड़तोड़ कमाई
ब्रह्मास्त्र के बारे में

हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Exit mobile version