रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने टिकट काउंटरों पर शानदार शुरुआत की, इसने महज तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी. यह बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे ज्यादा नॉन हॉलिडे डे 1 ग्रॉसर बन गया. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत इस ड्रामा फिल्म ने आठवें दिन अनुमानित रूप से 10.20 करोड़ रुपये कमाए.
हिंदी संस्करण के अलावा, ब्रह्मास्त्र को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया था. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. साथ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के अभिनय की भी वे खूब तारीफ कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देने के लिए शाहरुख खान की एक्टिंग की भी भरपूर सराहना हो रही है. बीते दिनों अयान मुखर्जी ने कहा कि ब्रह्मास्त्र की सफलता के लिए वे हमेशा शाहरुख खान का आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा, ”कभी-कभी कुछ लोग उदारता और खुले दिल से आपके लिए बहुत कुछ कर देते हैं.” मुखर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, शाहरुख खान ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए जो किया है, उसका मूल चुकाने के लिए मेरे पास कोई तरीका नहीं है. सभी जानते हैं कि फिल्म में सबसे पसंदीदा चीजों में से एक शाहरुख सर की भूमिक रही है.
-
दिन 1 -35.5 करोड़
-
दिन 2 – 41 करोड़
-
दिन 3 – 42.5 करोड़
-
दिन 4 – 16 करोड़
-
दिन 5 – 12.75 करोड़
-
दिन 6 – 10.25 करोड़
-
दिन 7 – 9 करोड़
-
दिन 8 – 10.20
-
कुल – 177.20 करोड़ (हिंदी: 157.30 करोड़ रुपये, साउथ डब: 19.90 करोड़ रुपये)
Also Read: Brahmastra BO collection day 7: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की जोड़ी ने मचाया धमाल, सातवें दिन कमाए इतने करोड़
हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म करार दी जा चुकी ब्रह्मास्त्र की कहानी को अपनी सोच से निकालकर परदे तक लाने में 11 सालों का लंबा समय लगा है. फंतासी और एडवेंचर जॉनर वाली कहानियां बॉलीवुड फिल्मकारों को बहुत कम ही अपील कर पायी हैं, हालांकि हॉलीवुड के इस जॉनर पर बनी फिल्मों का भारत कितना बड़ा बाजार है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में अयान मुखर्जी निश्चित तौर पर सबसे पहले बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए कुछ अलहदा और खास करने की कोशिश की है. अयान की यह फिल्म कहानी के लिहाज से थोड़ी कमजोर रह गयी है, लेकिन यह दर्शकों को एक कमाल का सिनेमैटिक अनुभव देती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.