23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yearender 2022: शमिता शेट्टी से लेकर चारु असोपा तक, इन सेलेब्स की ब्रेकअप ने बटोरी सुर्खियां

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चारु असोपा पिछले एक साल से अपने निजी जीवन के मुद्दों के कारण सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस और उनके पति राजीव सेन ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और मीडिया से बातचीत में कई खुलासे किये थे. उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए.

दिसंबर का महीना अपने अंतिम सप्ताह की ओर बढ़ रहा है. साल 2022 कईयों के खुशियां भरा तो कुछ के लिए दिल तोड़नेवाला रहा. इस साल कई सेलेब्स का ब्रेकअप हुआ जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी. जब टीवी सितारे प्यार में पड़ते हैं तो वे हमें विश्वास दिलाते हैं कि परियों की कहानी सच होती है. तो उनका अलगाव हमें अपने ब्रेकअप से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इस साल चारू असोपा से लेकर शमिता शेट्टी तक टीवी के कई सेलेब्स ने इस साल अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की.

चारु असोपा और राजीव सेन

लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री चारु असोपा पिछले एक साल से अपने निजी जीवन के मुद्दों के कारण सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस और उनके पति राजीव सेन ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और मीडिया से बातचीत में कई खुलासे किये थे. उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए. लेकिन तलाक की अंतिम सुनवाई से ठीक एक दिन पहले इस जोड़े ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया. चारू असोपा राजीव सेन का घर छोड़कर अलग रहने लगी हैं. उन्होंने राजीव पर घरेलू शोषण और बेवफाई का भी आरोप लगाया. इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम जियाना है.

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद

बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल और खतरों के खिलाड़ी 11 फेम वरुण सूद पिछले दो सालों से डेट कर रहे थे. इनकी शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन जब दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की घोषणा की तो दोनों ने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. ब्रेकअप के बाद दिव्या को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर ब्वॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई की घोषणा की थी.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट

शमिता शेट्टी और राकेश बापट को प्यार तब हुआ जब वे बिग बॉस ओटीटी हाउस में मिले. उनकी लव स्टोरी चर्चा का विषय बन गई. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर डेट्स और दूसरे इवेंट्स पर साथ देखा जाता था. दोनों को बिग बॉस 15 में भी साथ देखा गया था जहां शमिता शेट्टी प्रतियोगियों में से एक थीं. इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने ब्रेकअप की घोषणा की. हालांकि फैंस ने दोनों के साथ आने की उम्मीद जताई लेकिन ऐसा हुआ.

ईशान सहगल और मायशा अय्यर

बिग बॉस 15 में पहले दिन से ही ईशान सहगल और मीशा अय्यर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री थी. पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच नजदीकियां और मजबूत हुईं. उन्हें अक्सर शहर में एक साथ स्पॉट किया गया, लेकिन जब ईशान ने 23 सितंबर 2022 को अपने ब्रेकअप का खुलासा किया तो सभी चौंक गए.

संजीदा शेख और आमिर अली

संजीदा शेख और आमिर अली ने 2012 में शादी के बंधन में बंधने से पहले कई सालों तक डेट किया था. यह जोड़ी नौ साल तक साथ रही और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आयरा है. कुछ निजी मतभेदों के चलते दोनों कुछ समय पहले अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी. उनका तलाक जनवरी 2022 में हुआ और वे आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा शेख को उनकी दो साल की बेटी की कस्टडी मिल गई है.”

Also Read: शाहरुख खान ने ‘पठान’ के लिए कैसे बनाये सिक्स पैक एब्स? किंग खान ने खुद किया खुलासा
पलक पुर्सवानी और अविनाश सचदेव

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस पलक पुर्सवानी और अविनाश सचदेव पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जनवरी 2021 में दोनों की रोका सेरेमनी भी हुई थी. लेकिन उन्होंने जनवरी 2022 में तलाक ले लिया. पलक ने ईटाइम्स के साथ शेयर किया था कि प्यार से पहले भी उनका स्वाभिमान सबसे पहले आता है. उन्होंने साझा किया कि चार साल के रिश्ते के बाद उनके लिए ब्रेकअप करना बहुत मुश्किल था, लेकिन कुछ चीजें ऐसी थीं जो उनके लिए अस्वीकार्य थीं, इसलिए उन्हें फैसला लेना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें