Loading election data...

Sonali Phogat Death: सुप्रीम कोर्ट ने कर्लीज रेस्तरां गिराने पर रोक लगायी, चलाया जा रहा था बुलडोजर

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मौत मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा के 'रेस्टोरेंट कर्लीज' को ध्वस्त किया जा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में कर्लीज रेस्तरां को गिराने पर रोक लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 12:27 PM
an image

Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मौत मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा के ‘रेस्टोरेंट कर्लीज’ को ध्वस्त किया जा रहा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में कर्लीज रेस्तरां को गिराने पर रोक लगायी है. बता दें कि इसी रेस्तरां में बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था. बता दें कि इसी रेस्तरां में बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था. इसी रेस्तरां में उनकी भी मौत हुई थी.

GCZMA ने दिया था रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश

जानकारी हो कि GCZMA ने 21 जुलाई 2016 को ही कर्लीज रेस्तरां को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया था जिसमें बताया गया था कि कर्लीज रेस्तरां नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया है. इस आदेश के खिलाफ कर्लीज रेस्तरां के मालिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की थी जिसे एनजीटी ने 6 सितंबर 2022 को खारिज कर दिया और इस रेस्तरां को गिराने का रास्ता साफ हो गया. आज सुबह से ही कार्रवाई करते हुए इस क्लब को ढहाया जाने लगा.

22 अगस्त को MDMA ड्रग्स का दिया गया ओवरडोज

जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच के दौरान पता चला कि 22 अगस्त को वह पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ कर्लीज रेस्तरां पहुंची थीं. दर्ज आरोप के अनुसार सुधीर सांगवान और सुखविन्दर ने सोनाली को MDMA ड्रग्स का ओवरडोज दिया. सोनाली की तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाली ने दम तोड़ दिया.

Also Read: दूसरों की नकल उतारने में माहिर थी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जानें उनके जीवन की खास बातें

बुलडोजर से कार्रवाई इन दिनों तेज

अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई इन दिनों तेज है. उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के खिलाफ योगी सरकार ने जेसीबी चलाया तो वहीं महाराष्ट्र में बीएमसी ने कंगना रनौत के कार्यालय पर जेसीबी चलायी. वहीं नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर भी अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया गया था. अब गोवा के ‘रेस्टोरेंट कर्लीज’ के ध्वस्त किया जा रहा है.

Exit mobile version